भोपाल। राजधानी भोपाल में बीते दो दिन से चल रही छापेमारी के बीच आयकर विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल एजेंसी ने भोपाल के मेंडारी के जंगल में लावारिस हालत में खड़ी गाड़ी के अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 40 से अधिक आंकी गई है। यही नहीं, आईटी टीम ने कार से करोड़ों रुपए भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि देर रात भोपाल से सटे मेंडोरी जंगल में एक लावारिस इनोवा गाड़ी की सूचना मिली थी। रात करीब दो बचे जब पुलिस और आईटी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कार में दो बैग मिले। तलाशी लेने पर दोनों बैग में 52 किलो सोना मिला। इनकम टैक्स विभाग ने सोने को बरामद कर लिया है। आधा क्विंटल सोना और कैश देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। खास बात यह है कि सोना और कैश किसका है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि टीम अब यह पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि सोने की इतनी बड़ी खेप रखने वाला कुबेर है कौन?
चेतन गौर नाम के व्यक्ति की बताई जा रही इनोवा
बता दें कि आयकर विभाग को यह बड़ी कामयाबी मध्यप्रदेश में रियल एस्टेट कारोबारियों पर रेड के बीच मिली है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि सोना और कैश का कनेक्शन बिल्डर्स और आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां चल रही कार्रवाई से तो नहीं है। मौके से सोने और कैश से लदी इनोवा क्रिस्टागाड़ी आयकर टीम ने बरामद की है। जिसका नंबर मप्र 07 बीए 0050 है। वह चेतन गौर नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता कर रही है ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था? विभाग का अनुमान है कि सभी ने सोने और रुपयों से भरे को बैग में रख कर वाहन को लावारिस हालत में छोड़ दिया है।
आयकर के साथ पुलिस को भी मिली थी खुफिया जानकारी
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, एक खुफिया जानकारी मिली थी कि जंगल में एक कार में कैश है, जिसे कहीं ले जाया जा रहा है। इसके बाद टीम गुरुवार की रात करीब दो बजे मेंडोरी पहुंची। जंगल में इनोवा कार के पास पहले से करीब 100 पुलिसकर्मी और 30 गाड़ियां थीं। संभवत: पुलिस को भी इसके बारे में सूचना मिली होगी। आयकर की टीम ने कार की सर्चिंग की तो नकदी के साथ सोना भी मिला। इनोवा कार पूरी तरह से लॉक थी। ऐसे में आयकर अफसरों की टीम ने साथ पहुंचे गनमैन की गन के बट से कार का शीशा तोड़ना पड़ा। बैग बाहर निकालकर खोला तो गोल्ड और कैश देखकर सभी हैरान रह गए। फिर इनकी गिनती कर कब्जे में लिया गया।
भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापेमारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दो दिन पहले 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे ज्यादा 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें कअर, कढर और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे।
पूर्व कांस्टेबल के घर से बरामद हुई थी 3 करोड़ की नकदी
यहां पर यह भी बता दें कि मप्र लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर छापा मारकर ढाई करोड़ रुपए की नकदी समेत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति बरामद की थी। छापा पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित आवास पर मारा गया जो पॉश अरेरा कॉलोनी में है। एक होटल पर भी छापेमारी हुई।