15.7 C
Bhopal

शीत सत्र का पहला: खाद संकट पर विपक्ष ने सरकार को दिखाए तीखे तेवर, चर्चा नहीं हुई तो कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट,

प्रमुख खबरे

भोपाल। मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है। सत्र के पहले ही विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने प्रदेश में खाद संकट को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की। यही नहीं, इस मुद्दे पर चर्चा कराने को लेकर जमकर हंगामा भी किया और सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद सदन की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने की भी कोशिश थी। हालांकि कांग्रेस को इसमें सफलता नहीं मिली।

शीतकाली सत्रा की शुरुआत में शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपपक्ष उमंग सिंघार ने खाद संकट पर चर्चा कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कराना चाहती। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज का दिन ऐतिहासिक बताते हुए बांग्लादेश बनाने के लिए पाकिस्तान के सरेंडर करने की बात कही। विजयवर्गीय के इस बयान पर विपक्ष भड़क गया। विपक्षी विधायकों ने खाद संकट के मुद्दे को भटकाने का आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया। विधानसभा से बाहर निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, भाजपा सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में कई लोग नकली खाद बेच रहे हैं। उस नकली खाद को बाजार में आने से सरकार रोके, इसके कारण किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है।

सरकार नहीं कर पा खाद की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद नहीं मिलने के कारण किसान परेशान है। वह बोवनी नहीं कर पा रहे। सरकार खाद की व्यवस्था नहीं कर पा रही। सरकार बार-बार यूक्रेन की बात करती है। सरकार क्यों नहीं मैक्सिको या मोरक्को से बुलवा पाई। सरकार ब्राजील से बुलवा पाई। वहां से हमारे यहां इम्पोर्ट होता था। सरकार इस पर बात ही नहीं करना चाहती। अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष को चर्चा के लिए विषय लगा होने की बात कहते हुए चर्चा कराने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चर्चा होती रहेगी सरकार तत्काल क्या व्यवस्था कराएगी।

विजयवर्गीय ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा
इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विशेष उल्लेघ में अध्यक्ष से अनुमति मांगते हुए बांग्लादेश के उदय का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन बांग्लोदश का उदय हुआ था और 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारी बहादुर सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि यह सदन भारतीय सेना को उनकी बहादुरी के लिए बधाई और शुभकामनांए देता है। इस बीच ही सदन में विपक्ष ने खाद के मुद्दे से भटकाने की बात कहकर शोर शराबा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की तरफ से खाद की कोई व्यवस्था नहीं करने के कारण हम सदन से बहिर्घमन करते हैं।

प्रश्नकाल में केवल दो ही सवाल
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। प्रश्नकाल में दो ही सवाल हो पाए। विधायक सुरेश राज्य ने ग्वालियर जिले में मनरेगा में कराए गए कामों में अनियमित की शिकायत की। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने जांच कराने की बात की। विधायक जयवर्धन सिंह गुना जिले के राघोगढ़ के महाविद्यालय को लेकर पूछा, यहां कितने शिक्षकों की नियुक्ति की गई। विद्यार्थियों को किन संकायों में प्रवेश दिया गया है। पूर्व में इस मामले में सदन में जो जानकारी दी गई थी वह गलत थी। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गलती मानी।

मंत्री बोले गलत जानकारी देने वालों पर होगी कार्रवाई
मंत्री ने जवाब दिया कि वहां एमएससी फिजिक्स और एमएससी केमेस्ट्री कोर्स चल रहा है। जबकि वहां पर ये कोर्स चल ही नहीं रहे है। मंत्री ने स्वीकार किया कि गलत जानकारी दी गई थी और गलत जानकारी देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ध्यानकर्षण में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा। इसके बाद दन की कार्रवाई तेज से हुई। मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन को स्थगित की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे