17.3 C
Bhopal

मप्र पुलिस बैंड की अद्भुत धुनों से भाव विभोर हुए मोहन, हर जवान को 10-10 हजार देने किया ऐलान

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस बैंडी पार्टी को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को आयोजित किए गए पुलिस बैंड की विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने घोषणा की है कि राज्य सरकार प्रदेश के पुलिस बैंड के हर जवान को 10-10 हजार रुपये देगी। पुलिस बैंड ने अपनी अद्भुत धुनों से मनमोहक प्रस्तुति भी दी। वहीं पुलिस बैंड की प्रस्तुति पर बधाई दी। कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग और विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वैदिक काल से वाद्य यंत्रों का उपयोग होता रहा है, युद्ध में भी इसका इस्तेमाल हुआ। कौरव पांडवों के भी अपने-अपने वाद्य यंत्र थे, शंखनाद भी होता था। हमारी संस्कृति ऐसी है कि व्यक्ति का व्यक्ति से संघर्ष के दौरान सतर्क करने के लिए वाद्य यंत्रों का उपयोग किया जाता था। जीवन में विशेष महत्व भी है। इस दौरान सीएम ने कोविड काल को याद कर पुलिस के योगदान की सराहना की। बैंड वादकों को 10 हजार रुपए प्रति व्यक्ति को देने की भी घोषणा की। सीएम ने यह भी कहा कि फील्ड में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को इनाम का प्रावधान है। इसमें और बढ़ावा देने की जरूरत है। इस पर काम किया जा रहा है।

आजादी के बाद हर जिले में था पुलिस बैंड
सीएम ने आगे कहा कि आजादी के समय में अधिकांश जिलों में पुलिस बैंड हुआ करता था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिसकर्मी रिटायर हुए, वैसे-वैसे पुलिस बैंड का अभाव बढ़ता गया। यह हमारे लिए चुनौती का विषय था। हमने यह प्रयास किया कि 15 अगस्त 2024 तक हमारे हर जिले में पुलिस बैंड प्रस्तुति दे। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि पुलिस ने उस चुनौती को पूर्ण किया और इसके परिणामस्वरूप इस बार हर जिले में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस बैंड की प्रस्तुति दी।

हर जिले में पुलिस बैंड की थी कल्पना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ह्यस्वर मेघह्ण कार्यक्रम में आज अद्भुत प्रस्तुति हुई है। पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति-जनसेवा के ध्येय वाक्य को अपनी आत्मा में उतारकर दिन-रात सुरक्षा और सेवा में लीन रहने का कार्य किया है। इसके लिए मध्यप्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को मैं सैल्यूट करता हूं और बधाई देता हूं। धीरे-धीरे हमारे सभी जिलों के पुलिस बैंड का गठन किया जाए। प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की स्थापना बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन पुलिस की इच्छाशक्ति से यह कार्य सफल हुआ है।

इन देश भक्ति गीतों पर दी प्रस्तुति
देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। ए मेरे वतन के लोगों…, दिल दिया है, जान भी देंगे…, मेरा रंग दे बसंती चोला…, ये देश है वीर जवानों का… जय हो…, कदम-कदम बढ़ाये जा…, मेरे देश की धरती, नन्हा मुन्हा राही हूं, देश का सिपाही…, वन्देमातरम…, मां तुझे सलाम…, हिन्दुस्तान मेरी जान… जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे