14 C
Bhopal

विदिशा जिला उपाध्यक्ष ने रिश्तों को किया कलंकित,कांग्रेस के निशाने पर आई भाजपा, जीतू ने लिया आड़े हाथों

प्रमुख खबरे

विदिशा। विदिशा जिले से रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा नेता योगेन्द्र सोलंकी पर रिश्ते में भतीजी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष है। पीड़िता की शिकायत पर नटेरन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती ने अपने बयान में कहा कि, योगेंद्र सोलंकी सालों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। रेप का आरोप लगने के बाद सोलंकी ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन को भेज दिया है। हालांकि पुलिस की शिकंजे से बचने के लिए सोलंकी फरार हो गए हैं।

पीड़िता ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि सोलंकी करीब 4 साल से लगातार उसके साथ रेप कर रहा है। उसने धमकी दी थी कि इस बारे में किसी को भी बताया तो वह युवती के माता-पिता और भाइयों का मर्डर कर देगा। हिम्मत करके उसने 5 दिसंबर को नटेरन थाने में केस दर्ज कराया। नटेरन टीआई आशुतोष सिंह राजपूत का कहना है कि, युवती 5 तारीख को थाने में शिकायत करने आई थी इसके बाद ही मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी योगेंद्र सिंह सोलंकी अभी फरार है। पुलिस की टीमें फरार सोलंकी के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं इस मामले में अब सियासत भी शुरु हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से लेकर तमाम कांग्रेस नेताओं भजापा को अपने निशाने पर ले लिया है। सााथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग कर डाली है।

ये अराजकता और अद्भुत सरकार का फेलियर : जीतू
भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर पटवारी ने कहा कि बीजेपी नेता का अपनी ही भतीजी के साथ बलात्कार करने का मामला आज सुर्खियां बनी हुई है। ये अराजकता और अद्भुत सरकार का फेलियर है। जीतू ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं पर इस तरीके के मामले सामने आते हैं, तो उन्हें बचाया जाता है ना की कार्रवाई की जाती है। जीतू पटवारी ने कहा कि अभी जो सोलंकी पर रेप का मामला दर्ज हुआ, उसमें 5 से 10 बीजेपी नेता लग गए होंगे उसे बचाने के लिए। पटवारी ने कहा कि सरकार का आज तक कोई प्रयास इन घटनाओं को रोकने के लिए नहीं हुआ।10 दिन पहले एक शिक्षिका के साथ बालाघाट में बीजेपी के नेता ने दुष्कर्म किया, अक्टूबर में इंदौर के महू में सेना के जवानों के साथ जो महिलाएं थी, उनके साथ जो बीजेपी के नेताओं ने किया बहुत ही चर्चित मामला था। दतिया में भी भाजपा नेता ने कुछ लोगों के साथ मिलकर दो महिलाओं के साथ बलात्कार किया, तब नरोत्तम मिश्रा के मुंह में दही जम गया था।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भी साधा निशाना
वहीं इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा कि यह वही लाडली बहना है जिसने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाई है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा चाल-चरित्र और चेहरे की बात करती है लेकिन उसके नेता रिश्तों को ही तार-तार कर रहे हैं। वे अपने ही घर की महिलाओं को नहीं छोड़ रहे तो दूसरी महिलाओं को कैसे संरक्षण देंगे?’ उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। नहीं तो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी।

परिजन का मर्डर कराने की धमकी देकर किया रेप
पीड़िता ने एफआईआर में बताया, ‘योगेंद्र सोलंकी बासौदा में रहते हैं। खेती-बाड़ी के सिलसिले में गांव आना-जाना होता रहता है। करीब 4 साल पहले एक दिन वे हमारे घर आए। उस समय मम्मी-पापा और भाई काम से गांव से बाहर गए थे। मैं घर पर अकेली थी। उन्होंने डरा-धमकाकर मेरे साथ गलत काम किया। कहा कि किसी को बताया तो तेरे मां-बाप और भाइयों का मर्डर करा दूंगा। मैं डर गई थी। इसी कारण घरवालों को कुछ नहीं बताया। इसके बाद योगेंद्र जब भी गांव आते तो डरा-धमकाकर रेप करते। एक बार मैं बासौदा गई थी। पता लगते ही योगेंद्र मुझे जबरदस्ती अपने साथ ले गए। वहां भी रेप किया। मैं इससे तंग आ गई थी। घर पहुंची तो योगेंद्र की करतूत घरवालों को बताई।’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे