17.3 C
Bhopal

महाराष्ट्र की गद्दी में कौन होगा आसीन, आज सस्पेंस हो सकता है खत्म, शिंदे-फडणवीस और पवार दिल्ली में शाह के साथ करेंगे अहम बैठक

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह चुनाव नतीजों के पांच दिन बाद भी सस्पेंस बना हुआ है। इसकी बड़ी यह है कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने वाला महायुति ने अब तक राज्य के नए मुखिया का चयन नहीं कर सकी है। हालांकि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से सीएम की रेस पीछे हट गए हैं। अब गेंद भाजपा के पाले में चली गई है कि वह किसे महाराष्ट्र की गद्दी में बैठाएगी। वहीं सूत्रों की मानें तो पूर्व डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस को भाजपा हाईकमान एक बार फिर मौका दे सकता है। इन सब कयासों के बीच महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। दिल्ली में आज जहां देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करेंगे। तो इधर मुंबई में महायुति के नेता सीएम को लेकर मंथन करेंगे।

भाजपा न्नेता देवेंद्र फडणवीस दोपहर 3 बजे मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज शाम 4 बजे दिल्ली पहुचेंगे। जबकि पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। यहां तीनों नेता आज शाम 5:30 बजे अमित शाह के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद यह तय हो जाएगा कि भाजपा हाईकमान महाराष्ट्र की गद्दी पर किसे आसीन करता। बता दें कि बुधवार रात को नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के लिए दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई। उधर बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को महाराष्ट्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है। लगातार हो रही बैठकों के बीच अब देखना होगा कि बीजेपी फडणवीस के नाम का ऐलान करती है या फिर राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह किसी नए चेहरे के नाम को आगे करती है।

मुंबई में भी बैठक
एक तरफ एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की तो वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल और गिरीश महाजन ने मुंबई देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इन सबके बीच खबर है कि अब सीएम की कुर्सी से लेकर मंत्रालय को लेकर भी रोडमैप तैयार किया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक महायुति सरकार में बीजेपी को 20, शिवसेना को 11-12 और एनसीपी को 10 मंत्रिपद मिल सकते हैं। हालांकि डिप्टी सीएम के ओहदे पर महायुति की नई सरकार में कौन कौन चेहरे होंगे इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।

शिंदे का बड़ा बयान
शिंदे की घोषणा के बाद शिवसेना के नेताओं ने जोरदार मांग की कि वह मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने उनके नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शिंदे के इस कदम से नई सरकार के शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। संभावना है कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे।ठाणे में अपने घर पर एक खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे (60) ने कहा कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए बीजेपी नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे