17.9 C
Bhopal

महायुति में CM पद को लेकर खींचातानी: शिंदे ने पद से दिया इस्तीफा, सूत्रों का दावा: फडणवीस का नाम हो चुका है फाइनल

प्रमुख खबरे

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी राज्य के अगले मुख्यमंत्री को सस्पेंस बना हुआ है। महायुति के नेताओं ने अब तक किसी के नाम पर मुहर नही लगाई है। हालांकि मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार भी मौजूद थे। वहीं भाजपा सूत्रों की मानें तो नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय हो चुका है। यहीं नहीं आज ही उनके नाम की घोषणा भी हो सकती है। सत्रों ने यह भी बताया है कि नई सरकार में पहले की ही तरह दो डिप्टी सीएम होंगे। हालांकि, नए सीएम के नाम ऐलान होने और शपथ लेने तक तक एकनाथ शिंदे बतौर कार्यवाहक सीएम पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महायुति में भाजपा को सीएम पद देने पर सहमति बन गई है और भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही शिवसेना और राकांपा गुट से भी एक-एक डिप्टी सीएम होगा। वहीं शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय पांडुरंग शिरसाट ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि राज्य के नए सीएम का एलान 30 नवंबर यानी शनिवार को किया जाएगा। पहले ऐसी खबरें आ रहीं थी कि मंगलवार शाम तक ही सीएम के नाम का एलान हो सकता है, लेकिन अब शिवसेना विधायक के बयान से साफ है कि महायुति में सीएम पद पर दावे को लेकर खींचतान जारी है।

सीएम पद को खींचतान
विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है। दरअसल शिवसेना एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाने की मांग कर रही है। शिवसेना महाराष्ट्र में भी बिहार फामूर्ला लागू करने की मांग कर रही है, जहां भाजपा ने ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद नीतीश कुमार को सीएम बनाया है। शिवसेना के सात सांसद भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। इसे शिवसेना द्वारा दबाव की राजनीति करने के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकनाथ शिंदे अगर सीएम नहीं बनते हैं तो वे डिप्टी सीएम का पद भी नहीं लेंगे और अपनी जगह पार्टी के ही किसी नेता को डिप्टी सीएम बना सकते हैं। महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, ये अभी तय नहीं है।

ऐसे रहे परिणाम
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल करते हुए राज्य की 288 सीटों में से 234 सीटों पर कब्जा कर लिया। इनमें से भाजपा ने सबसे ज्यादा 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे