20.7 C
Bhopal

NC सरकार का प्रस्ताव राष्ट्र विरोधी, VD बोले- जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है कांग्रेस

प्रमुख खबरे

भोपाल। जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन होने के बाद बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस- नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तीखा हमला बोला हैं। वीडी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब-जब भी पाकिस्तान प्रेरित घटनाएं होती हैं तो उमर अबदुल्ला कुछ नहीं बोलते। कांग्रेस घाटी की शांति को भंग करना चाहती है। कांग्रेसी बार-बार संविधान की बात करते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से ही उनके पेट में दर्द हो रहा है और आज कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा-370 लगाकर सफाईकर्मियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं देना चाहती है, कांग्रेस का यह दलित विरोधी चेहरा है।

वीडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर भाजपा के संकल्प को पूरा किया। धारा-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन है, घाटी विकास के पथ पर आगे बढ़ चुकी है। लेकिन जब से कांग्रेस के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी है, तब से वहां देश विरोधी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। उमर अब्दुल्ला सरकार ने असंवैधानिक तरीके से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 बहाली का प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर राष्ट्र, संविधान और दलित विरोधी मानसिकता को उजागर किया है।

नौजवानों को रोजगार नहीं पत्थरबाज और उपद्रवी बनाना चाहती है कांग्रेस
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है, नौजवानों को रोजगार नहीं पत्थरबाज और उपद्रवी बनाना चाहती है। कांग्रेस फिर से यह बताना चाहती है कि वह वाल्मीकियों, गोरखा समाज, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, पहाड़ी और गुर्जर समाज के खिलाफ है। आज पूरा देश जम्मू-कश्मीर सरकार के इस असंवैधानिक निर्णय और षड्यंत्र के खिलाफ है, इसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि संविधान विरोधी इस प्रस्ताव का समर्थन करके क्या आप हमारे उन सफाईकर्मियों को जिंदगी भर वहीं सफाईकर्मी रखना चाहते हैं।

देश के खिलाफ किए जा रहे नए षड्यंत्र
शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से उमर अब्दुल्ला की सरकार बनने के बाद देश के खिलाफ नए-नए षड्यंत्र किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 बहाली का प्रस्ताव पारित करके कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना दलित, राष्ट्र और संविधान विरोधी एजेंडा दिखा दिया है। उमर अब्दुल्ला सरकार नहीं चाहती कि यहां के युवा रोजगार से जुड़े, घाटी विकास की मुख्यधारा से जुड़े। कांग्रेस को अमन-चैन नहीं चाहिए, तिरंगा जलाओ, देश का अपमान करो, यही कांग्रेस का असली चरित्र है।

कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को फिर 90 के दशक वाला राज्य बनाना चाहती है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को 80 हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मिला, 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया। आजादी से लेकर धारा 370 के हटने तक जम्मू-कश्मीर में जितना निवेश आया, उसकी तुलना में तीन गुना निवेश पिछले 4 सालों में जम्मू-कश्मीर में हुआ है। यह पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में हुआ है। लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल नेशनल कान्फ्रेंस घाटी में अमन-चैन नहीं चाहते। इनके इरादे ठीक नहीं है, कांग्रेस नेता फिर से जम्मू-कश्मीर को 90 के दशक वाला जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे