भोपाल। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट गुरुवार को मप्र के दौरे पर पहुंचे। वह बुधनी और विजयपुर में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मप्र के दौरे पर पहुंचे थे। दोनों विधानसभा सीटों का दौरा करने से पहले सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद वह मीडिया से भी मुखातिब हुए और मप्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए हमेशा ही कांग्रेस पर आरोप लगाती है। उनके साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद थे।
पायलट ने कहा कि इस प्रदेश में माफिया काबिज है, विकास ठप है अब प्रदेश की जनता भाजपा शासन से उप चुकी है इस चुनाव से बदलाव की शुरूआत होगी। भाजपा अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा हमेशा कांग्रेस पर आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है, जो वादे किए मोदी गारंटी दी उसपर कोई काम नहीं हुआ, ये सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है यहां केवल प्रचार प्रसार हो रहा है, फोटो छप रहीं है और विकास ठप है, मप्र में सत्ता के केंद्र कई है इसलिए सरकार के अन्दर और भाजपा में खिंचाव है, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है, उन्होंने कहा भाजपा का देशभर में ग्राफ नीचे जा रहा है, झारखंड और महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है और मध्य प्रदेश में भी इस चुनाव से बदलाव की शुरूआत होगी।
लाड़ली बहना योजना पर सका तंज
पायलट ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा मप्र में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना इतनी अच्छी थी तो उनको यहां से हटाया क्यों गया? इतने सालों से वह काम कर रहे थे, तो उनको मजबूरन यहां से क्यों जाना पड़ा? ये लोग फ्रीबीज की जो बात कर रहे हैं ये बड़ा अजीब है कि जो फ्रीबीज को परिभाषित करने वाले लोग हैं वह श्रेय लेते हैं कि हम देश में 80 करोड लोगों को फ्री में भोजन खिला रहे हैं, वह तो ठीक है। अगर गरीब, वंचित लोगों को कांग्रेस की सरकार अगर अनुदान देना चाहे, मदद करना चाहते तो वह रेवड़ी है वह फ्रीबीज है।
भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं देगी
पायलट ने कहा कि मुझे लगता है सरकारों को कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए लेकिन चुनाव से पहले इधर उधर की बातें करना , धार्मिक बातें बोलकर वोट बांटने के काम को मै सही नहीं मानता, सरकार को विकास, चिकित्सा, शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर बात करनी चाहिए लेकिन ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी, राम मंदिर गौमाता की बात की जाती है लेकिन भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं देगी।
पायलट की बातों से सहमत हुए तन्खा
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि सचिन पायलट की बातों से सहमत हूं ये विफल प्रशासन है और फेल्ड स्टेट है आपने किसको नौकरी दी मै तो उसे ढूंढ रहा हूं, लोग मेरे पास अपनी परेशानी लेकर आते हैं, बताइए महंगाई पर क्या अंकुश है? उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 25 साल के शासन में ऐसा क्या ने आकिया है जिसकी हम तारीफ करें।