15.7 C
Bhopal

ड्रग्स पर मप्र की सियासत गर्म: दिग्गी पर वीडी ने साधा निशाना, कहा- उन्हें है ड्रग्स का अनुभव

प्रमुख खबरे

इंदौर। राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त होने के बाद मप्र की सियासत गरमाई हुई है। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ड्रग्स मामले में मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी फ्यूचर फोर्स कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर दौरे पर गए वीडी शर्मा ने कहा कि उन्हें ही ड्रग्स का काम करने का अनुभव है। इस वजह से उन्हें सब पता है। यह 2003 की नहीं, डॉ मोहन यादव की सरकार है। उन्होंने कल भी इंदौर में बोल दिया है, ड्रग्स माफिया को तलाश कर खत्म कर देंगे।

वीडी शर्मा ने फ्यूचर फोर्स को लेकर कहा कि बीजेपी में 1 लाख ऐसे नए युवाओं को जोड़ रहे है, जिनका राजनीति से कोई लेनदेन नहीं है। ऐसे लोगों से सदस्यता के आखिरी दिन मिलकर उन्हें सदस्य बनाना है। सदस्यता अभियान को लेकर वीडी ने कहा कि भाजपा ने देश में एक करोड़ सदस्य बना लिए। इसी के साथ इसका समापन हो गया। सदस्यता अभियान प्रभारी भगवान दास सबनानी ने कहा कि आॅनलाइन एक करोड़ 40 लाख सदस्य बने, बाकी आॅफलाइन बने। अब सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चलेगा।

विजयपुर में रचेंगे इतिहास
वीडी ने मीडिया से बात करते हुए बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने विजयपुर और बुधनी विधानसभा चुनाव पर दोनों सीटें जीतेंने का दावा किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विजयपुर में इतिहास रचेंगे और बुधनी में तो पहले ही इतिहास है। वीडी शर्मा ने आज चुनाव की तारीखें घोषित करने पर इलेक्शन कमीशन का धन्यवाद किया। उन्होंने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि जो इतिहास हरियाणा में बना, वही महाराष्ट्र और झारखंड में भी बनेगा।

राहुल गांधी तो हरियाणा चुनाव को लेकर नाच रहे थे
वहीं विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के दोनों सीट पर कांग्रेस की जीत के दावे पर वीडी शर्मा कहा कि अपने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पूछ लें। वह तो हरियाणा चुनाव को लेकर नाच रहे थे। लेकिन क्या हुआ, सभी ने देख लिया। जनता बीजेपी से प्रेम करती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे