धार। राज्यसभा सांसद और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह का शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। यहीं नहीं वह टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हैं और फिर सिगरेट के कश लेते हुए महिला एसडीओपी दीपा डोडवे और टीआई जुबेर खान को धमकी भी दे रहे और कह रहा हैं कि ‘कल पूरी तैयारी के साथ आऊंगा, तुम्हारा घर फूंक दूंगा’। लक्ष्मण सिंह के बेटे की इस हरकत पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जहां कड़ी नसीहत दी है। वहीं भतीजे पर एफआईआर दर्ज होने पर दिग्विजय सिंह ने यह छोटी घटना है, जो होगा देखा जाएगा।
धार में विजयादशमी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा कि वीडियो देखा है। एक खानदानी परिवार के युवक ने इस तरह का काम किया। यह निंदनीय है, घरवालों को उन्हें समझाने की जरूरत है। विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि शास्त्र और शस्त्र आपके पास होना चाहिए। शस्त्र आपके पास है तो आप शास्त्रों के जरिए समझा सकते हैं और विश्व शांति की बात कर सकते हैं। शस्त्र जिसके पास होंगे, वही समझा सकता है, नहीं तो लोग कहेंगे कि कमजोर है और शांति की बात कर रहा है। हम बलशाली हैं फिर भी शांति की बात करते हैं। यह भारत की परंपरा है।
वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि- बहुत छोटी घटना थी, वह जा रहा था, प्रशासन ने सड़क पर नुक्कड नाटक अयोजित किया था, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। मामले में एफआईआर दर्ज होने पर कहा झ्र पुलिस अपना काम कर रही है, जो होगा देखा जाएगा। दिग्विजय सिंह ने विजयदशमी की शुभकामनाएं दी, कहा- जिस तरह प्रभु राम ने रावण का वध किया उसी तरह देश में सद्भाव अन्याय और अहिंसा के लिए काम करने वालों को भगवान राम का आशीर्वाद मिले। बता दें कि राघौगढ़ में ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान के तहत पुलिस की ओर से जेपी कॉलेज के छात्र चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे आदित्य विक्रम सिंह ने विरोध करते हुए कार्यक्रम रोकने को कहा। इस दौरान उसने महिला पुलिस अधिकारी और एसआई से काफी बदसलूकी की थी। पुलिस ने आदित्य के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।
टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ा
आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आदित्य एसडीओपी और टीआई के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ने के बाद बहस करता है और कहता है- बेटा मामला अब गरम हो गया है। पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा। कॉलेज स्टूडेंट्स को भी फटकारा और वहां से जाने के लिए कहा। पुलिस ने इस मामले में आदित्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, शासकीय सेवक से धक्का-मुक्की करने और गालीगलौज करने का केस दर्ज किया है।