20.7 C
Bhopal

विजयपुर का रण: CM ने श्योपुर जिले को दी करोड़ों की सौगात, वीरपुर में कॉलेज खोलने किया ऐलान, रावत को जिताने भी की अपील

प्रमुख खबरे

श्योपुर। विजयपुर का रण जीतने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। यहीं नहीं बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव एक बार फिर श्योपुर जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने वीरपुर में आयोजित संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन से 55 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। वहीं उन्होंने वीरपुर में कॉलेज खोलने के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार और पेंटुल पुल निर्माण का ऐलान किया। सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और वन मंत्री रामनिवास रावत भी मौजूद थे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जनता और जनता के प्रतिनिधियों की इच्छाओं के अनुरूप हम इस क्षेत्र का विकास करेंगे, लेकिन ये काम तभी होगा जब आप रामनिवास रावत को विधानसभा पहुंचाएंगे। जनता की इच्छा के अनुरूप इस क्षेत्र का पूरा विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर वीरपुर में कॉलेज खोलने के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन और पेंटुल पुल निर्माण कार्य सहित कई सौगाते दी हैं।

सीएम ने कहा कि भाइयों-बहनों आज यहां वीरपुर में आए तो हैं वन समितियों के सम्मेलन में, लेकिन आपके लिए 55 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी लाए हैं। कई कार्यो का भूमि-पूजन और लोकार्पण हुआ है, जिनके लिए आप सभी को बधाई। इन कामों में 7.59 करोड़ लागत की नल-जल परियोजना का भूमिपूजन हुआ है, 4.34 करोड़ की लागत से ढोढर में शासकीय कॉलेज, 3.78 करोड़ की लागत से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेसाईपुरा का उन्नयन, 1.31 करोड़ की लागत वाला विजयपुर एसडीएम कार्यालय, 24 करोड़ की लागत से विजयपुर के अस्पताल का 100 बिस्तरीय अस्पताल के रूप में जीर्णोद्धार, 24 गांवों में 14 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय केंद्रों का काम आदि अनेक काम शामिल हैं।

आदिवासियों को पेसा एक्ट के माध्यम से दिए जा रहे सभी अधिकार
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वन क्षेत्रों और उनमें रहने वाले लोगों के बारे में हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी का भाव है कि तमाम मुश्किलों के बीच हमारे आदिवासी भाई वनों में रहते हुए अपना जीवन व्यतीत करते हैं, तो उनकी न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति अवश्य होनी चाहिए। उन्हें उनकी फसलों का अधिकार मिलना चाहिए, उन्हें बेचने का अधिकार होना चाहिए। पेसा एक्ट के माध्यम से ये सभी अधिकार आपको दिये जा रहे हैं।

हमने रावत को आपके भरोसा बनाया मंत्री
डॉ. यादव ने कहा कि जब हम वनों की बात करते हैं, तो आप सभी को यह स्मरण होना चाहिए कि आपके क्षेत्र को रामनिवास रावत के रूप में वन मंत्री भी मिल गया है। हमने उन्हें आपके भरोसे मंत्री बनाया है, अब उनकी छवि को और उनकी इज्जत को बनाए रखने का काम आपका है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में आपकी जो भी मांगें हैं, उन सभी को पूरा करेंगे, लेकिन लेकिन यह सारी बातें कब होगी जब आप रामनिवास को फिर से विधानसभा पहुंचाएंगे। आज आप सभी मेरे साथ यह संकल्प लें कि क्षेत्र के विकास के लिए जब तक रामनिवास को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विधानसभा नहीं पहुंचाएंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे