रांची। झारखंड में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले ही भाजपा ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। यहां पर बता दें कि भााजपा की झारखंड की कमान मप्र के पूर्व सीएम और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को सौंप रखी है। इतना ही नहीं, वह वहां ताबड़तोड़ चुनाव कर हेमंत सोरेन सरकार पर तीखे हमले भी बोल रहे हैं। इसी कड़ी में शिवराज ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने झारखंड में विदेशी घुसपैठ को रोकने के लिए उन्होंने राज्य में एनआरसी लागू का ऐलान कर दिया है।
झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए दो टूक शब्दों में कहा है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर राज्य में राष्ट्रीय नागरिकता कानून (एनआरसी) को लागू किया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का विस्तृत घोषणापत्र आने वाला है लेकिन ये चुनाव सिर्फ किसी को मुख्यमंत्री बनाने का नहीं है ये रोटी, बेटी और माटी की रक्षा का चुनाव है, इनकी रक्षा का हमारा संकल्प है।
बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से तेजी से बदल रही राज्य की डेमोग्राफी
शिवराज ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से यहां की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है। संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44% से ज्यादा थी, वो घटकर 28% रह गई है। बाकी आबादी को देखें तो बाकी आबादी भी इन घुसपैठियों की वजह से प्रभावित हो रही है और लगातार कम होती जा रही है। वोट बैंक के लालच में हेमंत सोरेन और गठबंधन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, यह देश के लिए बड़ा खतरा है। आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा
झारखंड विधानसभा का कार्यक्रम 5 जनवरी को होगा खत्म
बता दें कि झारखंड में अभी विधानसभा चुनाव का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर में हुआ था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी। इससे पहले भाजपा ने सोरेन सरकार को सत्ता से बेदख करने के लिए रणनीति में बनानी में जुटी हुई है।