20.7 C
Bhopal

तमिलनाडु से लापता उज्जैन की बेटी का 15 दिन में भी नहीं लगा सुराग, जीतू के निशाने पर आए मोहन, NIT त्रिची कॉलेज में पढ़ रही थी ओजस्वी

प्रमुख खबरे


भोपाल। तमिलनाडु के एनआईटी त्रिची कॉलेज में पढ़ने गई उज्जैन की 21 वर्षीय ओजस्वी गुप्ता लापता हो गई हैं। वह 15 दिन से लापता है, लेकिन ओजस्वी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं उनके पिता ने बेटी के अपहरण की आशंका जाहिर की है। यहीं नहीं उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के इंदौर दौरे के दौरान उनसे की मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा था। सीएम ने उन्हें आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक ओजस्वी का कुछ पता नहीं चल सका है। अब इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मप्र सरकार पर निशाना साधा है।

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि उज्जैन की बेटी ओजस्वी गुप्ता, जो तमिलनाडु के प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, पिछले एक महीने से लापता है। बेटी के माता-पिता गहरी चिंता में हैं, और तमाम आश्वासनों के बावजूद सरकार द्वारा उसे ढूँढने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मेरा मुख्यमंत्री मोहन यादव से निवेदन है कि प्रदेश की बेटी को ढूँढने के लिए शासन के स्तर पर तमिलनाडु सरकार से बातचीत करें और जल्द से जल्द मध्यप्रदेश की बेटी को घर वापस लाएं।

एनआईटी त्रिची कॉलेज में पढ़ने का था सपना
बताया जा रहा है कि लापता होने से पहले ओजस्वी ने एक पत्र लिखा था , जिससे साफ पता लगता है कि क्लास की प्रमुख सीआर बनकर वो काफी खुश थी, और खुद पर गर्व महसूस कर रही थी। हालांकि, उसके क्लास रिप्रेजेन्टेटिव बनने से कई लोगों को दिक्कत हुई। उसे परेशान करने लगें, उसे टॉर्चर किया गया, जिसका जिक्र लेटर में है, जो कमिश्नर राकेश गुप्ता को अभिभावकों ने दिया। ओजस्वी ने आॅल इंडिया रैंक 72 बनाई थी। एनआई टी त्रिची कॉलेज में पढ़ना उसका सपना था।

अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला
पिता ने कहा- कमिश्नर राकेश गुप्ता ने हमें बताया तमिलनाडु में उन्होंने बात की, चर्चा चल रही है। अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है और बेटी का मोबाइल बंद है। वहां की पुलिस कह रही कि हम इन्वेस्टीगेशन कर रहे हैं। कॉलेज वाले भी बोल रहे हैं कि हम भी कोशिश कर रहे हैं। 14 सितंबर की रात को 10:00 बजे हमारी आखिरी बातचीत हुई थी, और हमारे पूछने पर बेटी ने बोला कि वह ठीक है और खाना भी खा लिया है। सोमवार से पेपर है, तो मुझे अभी पढ़ना है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे