15.1 C
Bhopal

खड़गे के बयान पर शाह का करारा पलटवार, मल्लिकार्जुन ने कहा था मोदी को पद से हटाने तक रहूंगा जिंदा

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक मोदी को पद से नहीं हटा देंगे तब तक हम जिंदा रहेंगे। खड़गे द्वारा मोदी पर दिए बयान को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। यहीं नहीं सोमवार को भाजपा के दिग्गज नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गे के बयान को शर्मनाक बताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से जोरदार पलटवार भी किया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने एकस पर लिखा कि कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी ज्यादा घटिया और शर्मनाक बात कही। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए बेवजह पीएम मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटा और कहा कि वे पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे। इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में पीए मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं। जहां तक श्री खड़गे जी के स्वास्थ्य की बात है, मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे दीघार्यु और स्वस्थ रहें। वे अनेक वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखें।”

मोदी को लेकर यह बोले थे खड़गे
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंच पर अचानक बेहोश हो गए। तबीयत ठीक होने के बाद खड़गे वापस मंच पर आए और कहा कि मैं 83 साल का हो गया हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को हटाएंगे नहीं, मैं जिंदा रहूंगा। खड़गे के इसी बयान पर अमित शाह ने पलटवार किया है। हालांकि, खड़गे ने भी सोशल मीडिया के जरिए शाह को जवाब दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- शाह को मणिपुर के हालात, जनगणना और जाति जनगणना जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर में वोटिंग का कल आखिरी दिन
जम्मू-कश्मीर में कल वोटिंग का आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर में कल वोटिंग का आखिरी दिन है। थर्ड फेज में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी। इसमें 39.18 लाख वोटर्स शामिल होंगे। आखिरी फेज की 40 सीटों में 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में वोटिंग हो रही है। बहुमत का आंकड़ा 46 है। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2014 चुनाव में पीडीपी ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे