17.3 C
Bhopal

देर रात शिवपुरी का हाल जानने निकले मोहन के मंत्री, अस्पताल में गंदगी देख भड़के, फिर की सफाई

प्रमुख खबरे

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी प्रद्युमन सिंह गुरुवार की देर रात शिवपुरी के अहम स्थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय, विद्युत सब स्टेशन और रैन बसेरा का निरीक्षण किया। तोमर ने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण करने के दौरान मरीजों से चर्चा की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। खास बात यह भी रही अस्पताल में गंदगी देख उन्होंने स्वयं सफाई भी की।

औचक निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे और मरीजों के साथ सही व्यवहार रखें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में साफ सफाई का भी जायजा लिया और गंदगी देख प्रभारी मंत्री ने स्वयं सफाई की। स्वच्छता का संदेश देते हुए अस्पताल प्रबंधन और सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश दिए।

तोमर ने एसपी को दिए यह सख्त निर्देश
तोमर ने कहा कि स्वच्छ वातावरण स्वस्थ वातावरण के लिए बहुत जरूरी है, इसलिए गंदगी नहीं रहना चाहिए। सफाई कर्मी प्रतिदिन अपनी ड्यूटी के समय सक्रियता से साफ सफाई पर ध्यान दें। प्रभारी मंत्री ने मौके पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखें। अस्थाई पुलिस चौकी में निर्धारित समय पर ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

रैन बसेरा का किया किया निरीक्षण
उन्होंने शिवपुरी रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और रैन बसेरा में अन्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश एसडीएम शिवपुरी को दिए। प्रभारी मंत्री अपने रात्रि विजिट के दौरान विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण करने भी पहुंचे। उन्होंने 132 केवी सबस्टेशन का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा की और निर्देश दिए कि विद्युत संबंधी शिकायत नहीं मिलना चाहिए। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले, यही हमारा उद्देश्य है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे