कीव। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों यूरोप की यात्रा पर हैं। पोलैंड में दो दिन यात्रा पूरी करने के बाद पीएम मोदी आज शुक्रवार को यूक्रेन के दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां वह करीब 7 घंटे रहेंगे। खास बात यह है कि पीएम मोदी पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा ट्रेन से की है। वह करीब 10 घंटे ट्रेन में रहे। वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे। यूक्रेन यात्रा के दौरान मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे। इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। यूक्रेन पहुंचने पर पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। भारतीय समुदाय ने भी भारत माता की जयकारों से कीव में पीएम मोदी का स्वागत किया। बता दें कि 1991 में सोवियत संघ से अलग होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है। अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा को अहम करार दिया है।
पीएम मोदी ने कीव में करीब 200 भारतीय नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया। इस दौरान पीएम मोदी का स्नेह साफ झलक रहा था। यहां सुबह 6 बजे से बच्चे पहुंच गए थे। कई शहरों में रहने वाले भारतीय छात्र भी यहां आए हुए थे। ये स्टूडेंट्स पीएम मोदी के दौरे से काफी उत्साहित हैं। अब पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे। उसके बाद जेलेंस्की से वार्ता करेंगे। इसके बाद संयुक्त बयान जारी किया जाएगा और साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी शाम 5.30 बजे ट्रेन से वापस पोलैंड जाएंगे और वहां से भारत के लिए रवाना होंगे।
‘आयरन डिप्लोमेसी’ को समझिए
वैश्विक नेताओं द्वारा ट्रेन के जरिए पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा एक कूटनीति का हिस्सा मानी जाती है। इस कूटनीति को ‘आयरन डिप्लोमेसी’ का नाम दिया गया है। यूक्रेनी रेलवे के सीईओ ओलेक्सांद्र कामिशिन ने ‘आयरन डिप्लोमेसी’ शब्द गढ़ा है। आयरन डिप्लोमेसी के तहत दुनिया के नेता युद्ध और हवाई क्षेत्र बंद होने की अनदेखी करके कीव के लिए भूमि मार्ग अपनाते हैं। इसके अलावा नेता संघर्ष के मामले में, शांति पर चर्चा करने के लिए यूक्रेन को समर्थन दिखाते हैं।
पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर जयशंकर और अजीत डोभाल भी हैं साथ
प्रधानमंत्री मोदी किसी भी वक्त यूक्रेन पहुंच सकते हैं। वह विशेष रेल फोर्स वन ट्रेन से कीव पहुंचेंगे। वह सबसे पहले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। वह भारतीय लोगों से मिलकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि उन्होंने युद्धग्रस्त यूक्रेन में किन हालातों का सामना किया है? इसके साथ ही वह भारत के इतिहास और संस्कृति में दिलचस्पी रखने वाले यूक्रेन के लोगों से भी मिलेंगे। इसके बाच पीएम मोदी की राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी। इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हैं।