17.3 C
Bhopal

PM मोदी दो दिन के लिए विदेश रवाना: पहले जाएंगे पोलैंड फिर करेंगे यूक्रेन की यात्रा, ट्वीट कर लिखी यह बात

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को पोलैंड के रवाना हो गए हैं। उनकी यह विदेश यात्रा दो दिनों की रहेगी। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर भी जाएंगे। पोलैंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि ‘मैं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं पोलैंड में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा।

पीएम ने आगे लिखा कि लिखा, ‘मेरी पोलैंड यात्रा ऐसे समय हो रही है जब हम अपने राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे कर रहे हैं। पोलैंड मध्य यूरोप में हमारा एक प्रमुख आर्थिक भागीदार है। लोकतंत्र के प्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता हमारे संबंधों को और मजबूत करती है। उन्होंने आगे लिखा कि ‘पोलैंड से मैं यूक्रेन जाउंगा। राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा करूंगा। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। मैं द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और चल रहे यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करूंगा। एक मित्र और भागीदार के रूप में हम इस क्षेत्र में शीघ्र शांति और स्थिरता की वापसी की आशा करते हैं।

45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला पोलैंड दौरा
बता दें कि बीते 45 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। उनसे पहले मोरारजी देसाई ने 1979 में पोलैंड की यात्रा की थी। ये यात्रा उस समय हो रही है जब भारत-पोलैंड राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। बता दें कि पोलैंड में भारतीय समुदाय की संख्या लगभग 25,000 है, जिसमें करीब 5,000 छात्र शामिल हैं.पीएमओ द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ‘पोलैंड के साथ कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का अहम व्यापारिक साझेदार है।’

यूक्रेन भी जाएंगे पीएम मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला यूक्रेन दौरा है। पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि वह यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को लेकर जेलेंस्की के साथ बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही यूक्रेन में शांति और स्थिरता बहाल होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर अपना दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन का दौरा कर रहे हैं।

जानें पीएम मोदी के दौरे का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पोलैंड जाएंगे जहां वो 21 और 22 अगस्त को रुकेंगे। इसके बाद 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर जा रहा है। कीव और नई दिल्ली के बीच राजनयिक संबंध 30 साल पहले यानी 1994 में स्थापित हुए थे। पीएम मोदी की ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध तेज हो गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे