24 C
Bhopal

तमिलनाडु: जहरीली अवैध देशी शराब ने 29 को निगला, आधा सैकड़ा से ज्यादा अस्पताल में कर रहे संघर्ष, एक्शन में स्टालिन

प्रमुख खबरे

चेन्नई। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में अवैध देशी शराब ने कहर बरपा दिया है। एक ओर जहां जहरीली अवैध देशी शराब पीने से अब तक 29 लोगों काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं 60 से ज्यादा लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की।

जानकारी के मुताबिक कल्लाकुरिचि जिले में कथित तौर पर अवैध देशी शराब पीने से करीब 100 लोग लोग बीमार पड़ गए। देखते ही देखते लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया। पहले पांच फिर 10 मौतों की खबर आई। गुरुवार सुबह तक 29 लोग जहरीली शराब की भेंट चढ़ गए और 60 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत दयनीय बताई जा रही है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया और कहा कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार, सीएम ने जांच के दिए आदेश
यहीं नहीं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना की सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है। सरकार ने घटना के बाद कल्लाकुरिची के जिलाधिकारी श्रवण कुमार जातावथ का तबादला कर दिया, जबकि पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया है। नौ अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है, जिनमें कल्लाकुरिचि जिले की मद्यनिषेध शाखा के भी पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस मामले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक मेथनॉल मौजूद था।

अभी भी कई बीमार, अस्पताल में भर्ती
सरकार के मुताबिक, 20 से अधिक लोगों को को कल्लाकुरिचि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिन्होंने उल्टी आने और पेटदर्द होने की शिकायत की थी। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों की जांच के आधार पर संदेह है कि उन्होंने अवैध शराब यानी ताड़ी पी होगी। उनमें जी प्रवीण कुमार (26), डी सुरेश(40), के शेकर (59) और दो अन्य की जान चली गई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। इसके अलावा कम से कम 18 लोगों को विशेष उपचार के लिए पुडुचेरी जिपमर अस्पताल और छह अन्य को सलेम सरकारी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई। कल्लाकुरिची सरकारी अस्पताल में 12 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं।

नए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए
सीएम स्टालिन ने प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों ईवी वेलु और मा सुब्रमण्यम को कल्लाकुरिची भेजा। एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिची जिले का नया जिलाधिकारी और रजत चतुवेर्दी को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे