जयपुर। जयपुर में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया है। यहां भांकरोटा इलाके में सीएनजी और एलपीजी गैस से भरे ट्रकों के बीच टक्कर हो गई है। इस भीषण हादसे में जहां 6 लोग जिंदा जल गए हैं, हालांकि सूत्रों की मानें तो इस दर्दनाक हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हुई है। वहीं 40 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाके इलाज के लिए सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति देखकर मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। यह भीषण हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ है। मौक पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है और आग के कारणों की जानकारी ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। इस दौरान यात्रियों से भरी बस में भी आग लग गई और इसमें सवार 6 यात्री जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर सवाई मान सिंह अस्पताल में 5 डेड बॉडी और 37 जले हुए लोग पहुंचे हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद पास स्थित पाइप के गोदाम में भी आग लग गई थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए घरों से चिकित्सकों को बुलाया गया है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे हुअ हादसा
यह अग्निकांड राजस्थान से गुजरने वाले जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे हुआ था। दमकल की 20-22 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई हैं, लेकिन ढाई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी थी। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। दोनों ज्वलनशील पदार्थ (एलपीजी और सीएनजी) लेकर आ रहे वाहनों के बाद ऐसी स्थिति बनी कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। करीब एक किलोमीटर के हाईवे पर ये तबाही का मंजर फैल गया।
हादसे की जद में आई गाड़ियां कबाड़ में हुई तब्दील
जानकारी के अनुसार सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था और दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहे टैंकर से भिड़ने के कारण यह हादसा हो गया। एलपीजी औ सीएनजी ट्रक में हुई टक्कर ने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जो गाड़ियां हादसे की जद में आईं, वो पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। ज्यादातर, गाड़ियों की आग बुझा ली गई है। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा खुद घायलों की स्थिति देखने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा कि कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार अब तक बर्न वार्ड में 35 लोग हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से कुछ लोगों की हालत बहुत सीरियस है। मरीजों की हालत देखते हुए सरकार ने एक और आईसीयू बनाया है।
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे के संबंध एक्स पर लिखा है कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दु:खद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
‘चारों तरफ आग ही आग’
हादसे के चश्मदीद सुनील ने घटना के बारे में बात करते हुए बताया, “हम राजसमंद से जयपुर आ रहे थे। हमारे बस के बिलकुल पास में अचानक से ब्लास्ट हुआ। हमारे चारों तरफ आग ही आग थी और बस के अंदर भी आग आ चुकी थी।” उन्होंने आगे बताया कि हम बाहर निकलने की कोशिश करने लगे तो पता चला कि मेन गेट लॉक है। इसके बाद हम खिड़की तोड़कर बाहर निकले। हमारे साथ 8 से 10 लोग और भी बाहर निकले। कुछ लोग अंदर ही रह गए थे और कुछ लोग जल भी गए।
राहत कार्य जारी
आग लगने की घटना पर जयपुर डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा, “करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंचीं। राहत कार्य जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं। इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं।”