23.3 C
Bhopal

2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं रोहित-विराट: हेड कोच ने किया दावा, कोहली के साथ विवाद को लेकर यह बोले गंभीर

प्रमुख खबरे

मुंबई। टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाए जाने के बाद गौतम गंभीर आज पहली बार मीडिया के सामने आए। उनके साथ टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर भी थे। गंभीर मीडिया से टीम इंडिया से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से बात की। इनमें विराट कोहली से उनके संबंध को लेकर भी बयान शामिल हैं। खास बात यह रही की इस दौरान हेड कोच ने रोहित शर्मा और विराट को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की। दरअसल उन्होंने दावा किया है कि विराट-रोहित 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें खुद को फिट रखना होगा।

बता दें कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरूआत कर रहे हैं। श्रीलंका टूर की शुरूआत से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ सोमवार को मीडिया से बात की। विराट के साथ हुए विवाद को लेकर गंभीर ने कहा- विराट कोहली के साथ मेरा किसी तरह का रिश्ता टीआरपी के लिए नहीं है। फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मैदान के बाहर उनके साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं। लेकिन, यह जनता को दिखाने के लिए नहीं है। ‘गंभीर ने कोहली को लेकर कहा, ‘हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह एक विश्व स्तरीय एथलीट हैं और मेरे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है। हमारे पास चैट और संदेश हैं और हमारा ध्यान 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करना है।’

रोहित-विराट में अभी बहुत बचा है क्रिकेट
वहीं रोहित और विराट के भविष्य को लेकर गंभीर ने कहा कि ‘मैं समझता हूं कि उन्होंने दिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर का विश्व कप। उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बचा है। चैम्पियंस ट्रॉफी आ रही है, आॅस्ट्रेलिया में एक बड़ी टेस्ट सीरीज आ रही है। वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रेरित होंगे और अगर वे अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं, तो वे 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।’ गंभीर ने रोहित-विराट के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट को लेकर कहा, ‘यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय है। मैं यह नहीं कह सकता कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है। विराट और रोहित ने जो किया है, उसे देखते हुए वे अभी भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है।’

बुमराह एक दुर्लभ गेंदबाज
वहीं गंभीर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि मैंने पहले भी कहा है, बुमराह जैसे किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। वह एक दुर्लभ गेंदबाज हैं, जिसे कोई भी टीम चाहेगी। आप चाहते हैं कि बुमराह महत्वपूर्ण मैच खेले। यही कारण है कि न केवल उनके लिए बल्कि अन्य तेज गेंदबाजों के लिए भी वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी है। अगर आप एक बल्लेबाज हैं, जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, तो आप सभी प्रारूप खेल सकते हैं। रोहित और विराट ने अब टी20 से संन्यास ले लिया है, इसलिए वे अब से दो प्रारूप खेलेंगे। इसलिए उन्हें अधिकांश महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रहना होगा। जसप्रीत बुमराह के लिए ही नहीं, बल्कि अधिकांश गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है।’

खिलाड़ी हमेशा मेरा साथ देंगे: गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ी हमेशा मेरा साथ देंगे। ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल होना महत्वपूर्ण है। मैं चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहता। मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं। गौतम गंभीर ने कहा कि गेंदबाजों को बल्लेबाजों की तुलना में अधिक आराम की जरूरत होती है।

यहां खेला जाएगा 2027 का वर्ल्ड कप
बता दें कि 2027 का ओडीआई वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने होना है। यानी उस वर्ल्ड कप में लगभग तीन साल का समय बचा हुआ है। रोहित की उम्र भी तब 40 साल से ज्यादा हो चुकी रहेगी। वहीं विराट 39 के करीब हो चुके रहेंगे। अच्छी बात यह है कि अब वनडे क्रिकेट पहले की तरह उतना ज्यादा नहीं होता है, ऐसे में रोहित-विराट इस फॉर्मेट के लिए खुद को तरोताजा रख सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे