17.7 C
Bhopal

1800 करोड़ की MD ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा: भोपाल को ड्रग प्रोडक्शन का गढ़ बनाना चाहते थे आरोपी, यूके-दुबई से भी जुड़ रहे तार

प्रमुख खबरे

भोपाल। राजधानी भोपाल में पकड़े गए 1800 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी भोपाल को ड्रग प्रोडक्शन का गढ़ बनाना चाहते थे। वहीं आरोपी भोपाल में ही ड्रग का स्टॉक रख कर महाराष्ट्र राजस्थान और गुजरात में सप्लाई की प्लानिंग बना रखी। इसके तार मंदसौर से भी जुड़ रहे हैं। दरअसल एमडी ड्रग्स मामले का तीसरा आरोपी हरीश आंजना को मंदसौर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी भोपाल की फैक्ट्री में बनने वाले ड्रग्स को अन्य राज्यों में सप्लाई करता था। यहीं नहीं आरोपी हरीश आंजना की डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ तस्वीर भी वायरल हो रही है।

आरोपी हरीश आंजना को भोपाल पुलिस के इनपुट के आधार पर और मंदसौर पुलिस की मदद से गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया। बता दें कि मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले को लेकर जो बात सामने आई है वो ये कि गुजरात एटीएस और एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा कटारा हिल्स क्षेत्र के प्लॉट नंबर 63 बगरौदा पठार थाना कटारा हिल्स भोपाल में बन्द फैक्टरी में छापा मारा था। यहां टीन शेड में संचालित फैक्ट्री में 60 किलो एमडी सालिड पाऊडर और 907 किलो लिक्विड मिला था। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1800 करोड़ रूपए आंकी गई है। मौके से आरोपी प्रकाश सान्याल एवं अमित को गिरफ्तार किया था। अब मंदसौर से तीसरे आरोपी हरीश आंजना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इतने बड़े रैकेट को विदेश से बैठकर संचालित करने की आशंका है। आरोपी ड्रग्स दुबई और यूके तक सप्लाई करते थे।

सान्याल के संपर्क में था आंजना
अधिकारिक जानकारी के अनुसार एमडी ड्रग फैक्टरी मामले में तार मंदसौर से भी जुड़े है। सूत्रों की मानें तो नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम माल्या में दबिश देकर हरिश को पूछताछ के लिए उठाया है। बताया जाता है कि हरिश सान्याल के संपर्क में था। मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद और उनकी टीम भी माल्या पहुंची थी। सान्याल एनडीपीएस एक्ट के मामले में मुम्बई के आर्थर रोड जेल में 5 वर्ष बन्द रहा है। फैक्टरी में कुल तीन मजदूर काम कर रहे थे। बताया जाता है कि ये अंदर ही रहते है। फैक्टरी के बाहर गेट पर हमेशा ताला लगा रहता था। अमित चतुवेर्दी और सान्याल प्रकाश बाहर चले जाते थे। इसके बाद फैक्टरी में मजदूर एमडी ड्रग बनाते थे। सूत्रों की मानें तो अफजलपुर थाना के माल्या गांव का हरीश आंजना सान्याल के संपर्क में था। वहीं माल सप्लाई का काम भी करता था। मंदसौर में एटीएस की आमद के बाद मंदसौर पुलिस भी हरकत में आई।

मंदसौर पुलिस की भूमिका कटघरे में
जिले में मादक पदार्थ तस्करों पर अंकुश लगाने के नाम पर मंदसौर पुलिस की भूमिका कटघरे में है। पहले सीतामऊ थाना क्षेत्र में सेन्ट्रल नारकोटिक्स ब्यूरों की टीम ने छापा मारकर 30 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त किया। अब भोपाल में पकड़ाई एमडी ड्रग फैक्टरी के तार भी मंदसौर से जुड़ें है। साथ ही तीन दिन पहले रतलाम जिले की ताल थाना पुलिस ने भी 3 किलो एमडी ड्रग जब्त की थी, उस मामले में भी मंदसौर से तार जुड़े होने की बात सामने आई थी। इसलिए मंदसौर पुलिस कटघरे में है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे