भोपाल। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में चोटियों पर भारी हिमपात से पहाड़ों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। बीते दो दिनों से चल रही शीतलहर की वजह मध्यप्रदेश में भी ठिठुरन की चपेट में आ गया है। कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत प्रदेश के 16 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मप्र में कल बुधवार से से शीतलहर के आसार है। 11,12 और 13 दिसंबर को धार, गुना-अशोकनगर में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में दिन के पारे में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
बफीर्ली हवाओं का सबसे ज्यादा असर उत्तरी हिस्से में रहेगा। इनमें ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिले शामिल हैं। अगले 48 घंटे के दौरान दिन-रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। खासकर रात में पारा 2-3 डिग्री तक लुढ़क सकता है। इससे कई शहरों में तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी। कड़ाके की ठंड का यह दौर जनवरी तक बना रहेगा। इन्हीं 40 दिनों में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव यानी, सर्द हवाएं की भी चल सकती है। हालांकि, दिसंबर के पहले ही पखवाड़े में सर्द हवाएं चलने का अलर्ट है। इस बार सबसे ज्यादा ठंड उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में रहेगी। वजह बफीर्ली हवाएं सीधे आना है।
शिवपुरी का पिपरसमा रहा सबसे ठंडा
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई शहरों के दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी गई है। इसी बीच भोपाल में 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं शिवपुरी का पिपरसमा सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। नीचम के मरुखेड़ा में 7.4 डिग्री, राजगढ़ में 7.6 डिग्री, गुना में 8.6 डिग्री, पचमढ़ी में 9 डिग्री, धार में 9.4 डिग्री, रायसेन में 9.6 डिग्री, खजुराहो में 10.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 10.5 डिग्री, रीवा में 11.0 तापमान दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फ गिरने से सर्दी बढ़ी है।
भोपाल में 4.4 डिग्री लुढ़का दिन का पारा
सर्द हवाओं की वजह से प्रदेश के कई शहरों में सोमवार को दिन के तापमान में खासी गिरावट हुई। भोपाल में 4.4 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। इंदौर में भी 4.6 डिग्री पारा नीचे चला गया। इससे यह 22.9 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 24.8 डिग्री, उज्जैन में 24.5 डिग्री और जबलपुर में 26.4 डिग्री रहा। वहीं, बैतूल में 23.5 डिग्री, गुना में 24.7 डिग्री, पचमढ़ी में 20.8 डिग्री, रायसेन में 23.2 डिग्री, रतलाम में 25.5 डिग्री, शिवपुरी में 24.2 डिग्री, नौगांव में 25.2 डिग्री, रीवा में 26.2 डिग्री, सागर में 26.4 डिग्री, सतना में 26.7 डिग्री, सिवनी में 26 डिग्री, सीधी में 24.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 26 डिग्री, उमरिया में 26.3 डिग्री और मजालखंड में पारा 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दूसरे पखवाड़े में सबसे ज्यादा ठंड
वर्ष 2014 से 2023 तक के ट्रेंड पर नजर डाली जाए तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ही कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू होती है। इन पांच बड़े शहरों में पारे में सबसे ज्यादा गिरावट ग्वालियर में होती है। पिछले 10 साल में एक बार टेम्प्रेचर 1.8 डिग्री तक पहुंच चुका है। जबलपुर में यह 4.4 डिग्री और उज्जैन में 2.5 डिग्री तक रहा है। भोपाल और इंदौर में भी टेम्प्रेचर 5 डिग्री से नीचे रहे हैं।