सतना। मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर कल 1 अगस्त को चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। हालांकि दोनों नेता अलग- अलग आएंगे और अलग- अलग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। सीएम यादव चित्रकूट में यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क की स्थापना के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम उद्यमिता विद्यापीठ के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा।
कार्यशाला का उद्देश्य चित्रकूट (एमपी-यूपी) को भारत के पहले जियोपार्क के रूप में विकसित करने और यूनेस्को द्वारा उसे मान्यता प्रदान कराने की संभावना और क्षेत्र के दायरे का आंकलन करने के लिए किया जा रहा है क्योंकि चित्रकूट (एमपी-यूपी) सांस्कृतिक, भूवैज्ञानिक एवं ऐतिहासिक रूप से जैव विविधता केंद्रों, कला और शिल्प के साथ जियोपार्क के रूप में मान्यता प्राप्त होने के यूनेस्को के मानदंडों के लगभग करीब है।
स्पीकर भगवान कामतानाथ के करेंगे दर्शन
वहीं विधानसभा नरेन्द्र सिंह तोमर 1 अगस्त को निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री तोमर प्रात: 10.40 चित्रकूट पहुंचकर भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर प्रात: 11.30 प्रेमलाल त्यागी महाराज आश्रम (पूर्वी द्वारा पेयस्वनी गुफा, साकेतवन, तुलसी मार्ग चित्रकूट) में आयोजित भागवत कथा में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 दीन दयाल शोध संस्थान, आरोग्य धाम चित्रकूट के पदाधिकारियों से सौजन्य भेंटकर दोपहर 3 बजे सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष तोमर शाम 4.20 बजे सतना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात शाम 6 बजे कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों से भेंटकर करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष तोमर रात्रि 8.25 बजे सतना से रेलवे स्टेशन के लिए एवं 20.50 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
एक्शन मोड में जिला प्रशासन
मुख्यमंत्री के चित्रकूट के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जिले के संबंधित अधिकारियों के साथ चित्रकूट पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरेंद्र पाल उद्यमिता परिसर के विवेकानंद सभागार में कार्यक्रम की तैयारी बैठक व्यवस्था, मंच सज्जा, आवागमन, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उद्यमिता परिसर के लोहिया हाल में कलेक्टर वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों एवं ट्रैफिक तथा पुलिस अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।