भोपाल। इन दिनों में मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र का आज तीसरा दिन है। सत्र के पहले ही दिन से कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज विधानसभा परिसर में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस ने जहां महंगाई, बेरोजगारी और शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। वहीं सैलाना विधायक ने गांधी जी प्रतिमा के सामने मौन धरना दिया।
कांग्रेस के अनोखे प्रदर्शन की बात करें तो युवा, बेरोजगारी, महंगाई और शराब घोटाले समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बेरोजगारी को लेकर विधानसभा परिसर में चाय बांटी तो वहीं दूसरी ओर उज्जैन विधायक शराब की बोतल की माला पहनकर सदन पहुंचे। वे शराब की खाली बोतल की माला पहने हुए थे। विधायक महेश परमार ने कहा कि प्रदेश में शराब घोटाले चल रहे है और सरकार मौन है। दिल्ली से भी बढ़े घोटाले एमपी में चल रहे है। एक-एक जिले में 100 करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाला है।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर सत्ता पक्ष ने बोला हमला
इधर कांग्रेस विधायक की शराब घोटाले को लेकर किए गए प्रदर्शन को लेकर सत्ता पक्ष ने हमला बोला है। सदन में शराब की बोतल लाना अनुचित है। जहां गांधीजी की प्रतिमा लगी हुई है वहां पर कांग्रेस विधायक शराब की बोतल की माला पहनकर पहुंचे। सिर्फ फोटो बाजी करने के लिए कांग्रेस इस तरीके का प्रदर्शन कर रही है। नेता प्रतिपक्ष को विधायकों पर कार्रवाई करना चाहिए।
डोडियार ने दिया मौन धरना
मप्र के एक मात्र निर्दलीय विधायक विधायक कमलेश्वर डोडियार सदन में बोलने का मौका न मिलने पर विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरना दिया। उन्होंने कुछ पर्चियों में अपनी बात लिख रखी है। इनके मुताबिक, डोडियार सदन में उनको बोलने नहीं देने का विरोध कर रहे हैं।