भोपाल। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किए गए एक ट्वीट पर सियासत गरमाई हुई है। भाजपा-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर भोपाल के हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को जोरदार पलटवार किया है। यही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया है कि कांग्रेसी नेता डलहौजी के असली वंशज है।
भाजपा विधायक ने कहा कि जिस तरीके से डलहौजी फुट डालो शासन करो की नीति अपनाते थे, इसी नीति पर कांग्रेस के नेता आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विभाजनकारी नीति पर काम किया है। जब हिंदूओं की गणना होती है तो वह जाति के आधार पर करना चाहते हैं। जब मुसलमानों की गणना होती है तो उसमें जाति मुस्लिम लिखने की बात करते हैं। डलहौजी के असली वंशज कांग्रेस के नेता है।
हिन्दू भाईयों से की अपील
रामेश्वर शर्मा ने हिन्दुओं से अपील करते हुए कहा कि कई लोग आपको जातियों के आधार पर बांटने के लिए आएंगे लेकिन आपको बंटना नहीं है। इतिहास गवाह है हिंदू जब-जब जातियों में बंटता है तब तक काटा गया है। कई बार तो देश तक छोड़ना पड़ा है, इसीलिए बीजेपी एकजुट रहने की बात करती है।
यह बोले थे कैलाश विजयवर्गीय
दरअसल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स (एक्स) पर एनिमेटेड वीडियो पोस्ट कर भारत के बंटवारे की कहानी, और जिन्ना को भारत का बंटवारा करते दिखाया गया है। वीडियो में, हिंदुओं को बंटने का नतीजा भी दशार्या गया है। इशारों-इशारों में कैलाश विजयवर्गीय ने नसीहत देते हुए लिखा- समझदार को इशारा ही काफी है। इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया था।
जीतू ने किया था पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की सोच ही बंटवारे की है। भारत का संविधान और भारत के महापुरुष जियो और जीने दो का संदेश देते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ही हाल ही में टिप्पणी भी की थी कि भारत की जो पुरातन परंपराएं हैं, सांप्रदायिक सद्भाव की परंपराएं हैं और जियो और जीने दो की परंपराएं हैं। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान संविधान और महापुरुषों की सोच से अलग है, क्योंकि भाजपा सिर्फ बंटवारे की राजनीति करती है। पटवारी के बयान पर अब भाजपा ने पलटवार किया है।