सीहोर। मप्र की सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच गया है। भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को बुधनी विधानसभा के सतराना और लाड़कुई में जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम ने जनता से यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग अगर आएं, तो उनसे 55 सालों का हिसाब पूछिए।
सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 20 सालों में ऐसा विकास किया है, जो कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई। लेकिन कांग्रेस लोगों को अंधे कुएं में डालकर बस अपनी राजनीति की रोटियां सेंकती रही। उसे विकास से कोई लेना-देना नहीं था। प्रदेश में विकास के इस सिलसिले को जारी रखना है और रिकॉर्ड वोटों से भाजपा को जिताना है। उन्होंने कहा कि बुधनी और यहां की जनता हमारे लिए इतनी भाग्यशाली हैं कि बुधनी सीट से हमें प्रदेश के मुखिया मिले, जिन्होंने सिर्फ बुधनी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में जबर्दस्त विकास किया।
मप्र की बिजली से दौड़ रही दिल्ली की मेट्रो
हालांकि कांग्रेस के 55 सालों की तुलना में हमें सिर्फ 20 साल ही मिले हैं, लेकिन इन 20 सालों में भाजपा सरकार ने बुधनी और प्रदेश की सूरत बदल दी है। 20 साल पहले जो लोग बुधनी आए होंगे, वो आज की बुधनी को पहचानेंगे नहीं। प्रदेश का विकास कितनी तेजी से हुआ है, इसका अंदाज आप इस तथ्य से लगा सकते हैं कि 2003 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति सालाना आय, 7500 रुपये हुआ करती थी। लेकिन आज इतने पैसे में गांवों में मजदूर भी नहीं मिलते। प्रदेश में ये अनुकूलता भारतीय जनता पार्टी ने बनाई है। प्रदेश में आज पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है और सिर्फ बुधनी ही नहीं, बल्कि दिल्ली की मेट्रो ट्रेन भी मध्यप्रदेश की बिजली से चल रही है।
विनाश करने वाले भी आ रहे हैं, उन्हें जवाब दें
सीएम ने कहा कि इस चुनाव में जहां एक ओर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी है, वहीं दूसरी तरफ विनाश करने वाले भी आप लोगों के बीच आ रहे हैं। इन्हें अभी चैन नहीं पड़ रहा है। इनकी हिम्मत और बेशर्मी देखिए कि इन्होंने अपने शासनकाल में कुछ नहीं किया, लेकिन फिर भी हर चुनाव में वोट मांगने के लिए पता नहीं कहां से आ जाते हैं। जब ये आएं, तो इनसे कहना है कि आओ तुम्हारे कर्म बताते हैं। सड़क, बिजली, पानी के जो काम आज हुए हैं, वो 50-55 साल पहले भी हो सकते थे। और अगर उस समय ये काम हमारे प्रदेश में हुए होते, तो हमारे पूर्वज भी उन्हें दुआ देते। डॉ. यादव ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में हमारी बहनें बैठी हैं, आप बताइये, क्या कांग्रेस की सरकार ने आपके खातों में एक रुपया भी डाला था?
पीएम ने हर बहन को दिया उज्जवला गैस कनेक्शन
सीएम ने कहा कि जब हमारे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली बहना योजना शुरू की, तो ये कहते थे कि बस, इस महीने डाल देंगे, अगले महीने तो योजना बंद हो जाएगी। लेकिन ये कहते रहे और हम आपके खातों में पैसे डालते रहे। आज भी 1.29 करोड़ बहनों के खातों में नवम्बर की किश्त आएगी। एक जमाने में गैस कनेक्शन सिर्फ बड़े लोगों के पास हुआ करते थे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बहन को उज्जवला गैस कनेक्शन दिए और साल में दो गैस टंकियां भी दे रहे हैं।
कंस के रास्ते पर चल रहे हैं कांग्रेस के लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं। कांग्रेस के लोग कंस के रास्ते पर चल रहे हैं। ये नकली गांधी, वोटों के लिए महात्मा गांधी के नाम का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन हमें भगवान कृष्ण के बताए रास्ते पर चलना है। जिस तरह से भगवान कृष्ण ने शिशुपाल की 99 गालियां क्षमा की थीं, उसी तरह कांग्रेस के लोग कुछ भी बोलें आपको 13 तारीख तक गिनती गिनना है। इसके बाद जिस तरह से भगवान कृष्ण ने अपनी ऊंगली से सुदर्शन चक्र छोड़कर शिशुपाल का गला काट दिया था, उसी तरह आपको भी अपनी ऊंगली से कमल का बटन दबाकर अपने वोट से कमल खिलाएं, कंस की राह पर चल रहे कांग्रेसी अपने आप निपट जाएंगे।