17.3 C
Bhopal

राजधानी से बड़ी खबर: छोपमारी करने गई ED टीम पर हमला, असिस्टेंट डायरेक्टर घायल, एफआईआर दर्ज, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है माला

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला हुआ है। बताया जा रहा हे कि टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची। जहां पर टीम पर हमला बोल दिया गया। टीम पर कुर्सियों और अन्य हथियारों से हमला किया गया है। राहत की बात यह रही की टीम के किसी भी सदस्य को कोई गंभीर चोट नहीं आई। ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी।

ईडी सूत्रों ने बताया कि वे पीपीपीवाईएल साइबर एप फ्रॉड मामले की जांच में अपराधियों पर छापेमारी करने गए थे। हालांकि, इस दौरान साइबर अपराधियों अशोक शर्मा और उसके भाई ने टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया। एफआईआर में कहा गया है कि जब अधिकारी छापेमारी कर रहे थे, तभी उनपर हमला हो गया। इस हमले में असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए। हमले के दौरान एक आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है। यह जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर एप फ्रॉड केस के संबंध में अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर छापेमारी करने गई थी। इस मामले एक एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा गया है, जबकि अधिकारी छापेमारी कर रहे थे, तभी उन पर हमला बोल दिया गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे