22.9 C
Bhopal

यूके के निवेशकों को रिझाया CM ने, कहा- आप MP में निवेश कीजिए, मैं सभी को दे रहा हूं निमंत्रण

प्रमुख खबरे

भोपाल। भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों यूके दौरे पर हैं। संविधान दिवस पर सीएम मोहन ने लंदन स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर हाउस में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान के उनके साथ पत्नी सीमा यादव भी थीं। इसके बाद सीएम मोहन ने लंदन में एनआरआई समूह फ्रेंड्स आॅफ मध्य प्रदेश और प्रवासी समुदाय के साथ संवाद किया। रॉयल नेशनल होटल में प्रवासी समुदाय और फ्रेंड्स आॅफ एमपी के सदस्यों ने सीएम का स्वागत किया। इस दौरान लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल सहित अनेक प्रतिष्ठित भारतीय प्रवासी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों को फरवरी-2025 में भोपाल में पहली बार होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को निमंत्रण दे रहा हूं-आइये मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए-विकास के मामले में मध्यप्रदेश ने विकास के सारे दरवाजे खोल दिए हैं। वहीं एनआरआई समूह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है, देश के सभी अंचलों के लोग यहां बसते हैं।

मप्र दिन-दूनी-रात चौगुनी कर रहा प्रोग्रेस
सीएम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते दौर में देश तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर है, मध्यप्रदेश भी उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में दिन-दूनी-रात चौगुनी प्रोग्रेस कर रहा है। हेल्थ, टूरिज्म, आईटी, एजूकेशन, गारमेंट्स सहित हर क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अधोसंरचना का क्षेत्र हो या अन्य मूलभूत सुविधाओं का क्षेत्र पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार औद्योगिक विकास और निवेश संवर्धन के लिए प्रभावी कार्य कर रही है। सड़क, बिजली तथा औद्योगिक क्षेत्र के लिए लैंड बैंक के मामले में मध्यप्रदेश ने देश के श्रेष्ठतम राज्य के रूप में स्वयं को स्थापित किया है।

पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता को दुनिया ने स्वीकारा
मप्र के सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के विजन और उनकी नेतृत्व क्षमता ने विश्व में भारत की साख को स्थापित किया है। दुनिया के देशों में पीएम की नेतृत्व क्षमता की स्वीकार्यता ने भारत और भारतवासियों का गर्व और मान विश्व में बढ़ाया है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को प्राप्त श्री मोदी के सशक्त और समर्थ नेतृत्व से भारतवासी स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का भी स्मरण किया।

मध्यप्रदेश निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है, निवेशक और उद्योग समूह निवेश करें, मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ेगा और हम सब मिलकर देश की प्रगति में सहभागी होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरूआत की गई, इस क्रम में उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर और सागर में कॉन्कलेव आयोजित हो चुकी हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे