इंदौर। मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि योगी जी ने जो कहा है कि बंटोंगे तो कटोगे। उनके द्वारा दिया गया यह बयान पूरी तरह से सही है। विजयवर्गीय ने भाजपा के पूर्व विधायक जीतू जिराती द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में भजन गाने के दौरान यह बयान दिया। इस दौरान विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि हालांकि हरियाणा की जनता ने बता दिया है कि वे नहीं बटेंगे।
विजयवर्गीय ने यह भी कहा की 25 साल बाद आने वाली नई पीढ़ी को खतरा है। इस बात पर गंभीरता से विचार करे,क्योकि जिस तरह देश की डेमोग्राफी बदल रही है।जिस प्रकार कुछ राजनीतिक दल तुष्टीकरण की राजनीति के कारण देश में अंशाति फैलाने वाले लोगों को सरंक्षण दे रहे है, इसलिए बहुत जरुरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चले।इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा धर्म विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। हमारी पंरपरा, संस्कृति सदियों पुरानी है। उसे कोई मिटा नहीं सकता, लेकिन उसे कमजोर करने की कोशिश होती है। भारत ही विश्व को शांति का मार्ग दिखा सकता है। कट्टरवाद कई देशों में युद्ध के जरिए अशांति और अराजकता फैला रहा है।
विजयवर्गीय ने कहा कि जिस प्रकार देश की डेमोग्राफी बदल रही है और जिस प्रकार कुछ राजनीतिक दल की तुष्टिकरण की नीति के कारण देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चले। योगी जी ने सहीं कहा है बंटोगे तो कटोगे और हरियाणा की जानता ने बता दिया नहीं बाटेंगे।