18.4 C
Bhopal

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के 6 साल पूरे: सीएम ने पीएम को दी बधाई, कहा-गंभीर बीमारियों से उबरने और निरोग रहने मिली संजीवनी

प्रमुख खबरे

भोपाल। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के आज यानि सोमवार को 6 साल पूरे हो गए हैं। बता दें कि 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया था। यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। खास बात यह है भी है कि मोदी ने सरकार ने बीते 11 सितंबर को इस योजना में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुगों को इस योजना में शामिल कर लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे लागू करने और क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, स्वस्थ नागरिकों से समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई ऐतिहासिक आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन के 6 वर्ष पूर्ण होने की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा, अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित कर चुकी इस योजना का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी मिलेगा। इन 6 वर्षों में देश के गरीब नागरिकों को बड़ी व गंभीर बीमारियों से उबरने और निरोग रहने की जो शक्ति मिली है, वह संजीवनी के समान है। असंख्य परिवार बीमारी से इलाज पर होने वाले बड़े खर्च के आगे बिखर जाने से बच गए।

योजना में 49 फीसदी लाभार्थी महिलाएं
बता दें, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जो 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के सभी सदस्य, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो, शामिल हैं। इस योजना के अंतर्गत 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों को शामिल किया गया है, जिनमें 49 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। इस योजना के अंतर्गत आम जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे