मुंबई। महाराष्ट्र में करीब दो हफ्ते से मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस बुधवार को खत्म हो गया है। दरअसल भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। यह तीसरा मौका होगा जब फडणवीस मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगे। हालांकि वह दूसरी बार सिर्फ तीन ही सीएम रह पाए थे। विधायक दल की बैठक में चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने नाम का प्रस्ताव रखा और पंकजा मुंडे ने फडणवीस के नाम का समर्थन किया।
पार्टी का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नतीजों ने साफ कर दिया है कि हम एक हैं तो सेफ हैं. महाराष्ट्र में हमारी एकतरफा जीत हुई है. मैं इस जनादेश का आभारी हूं. मेरा समर्थन करने के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का शुक्रिया। वहीं सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का नाम फाइनल हो गया है। महायुति के विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे। महायुति यानी भाजपा-शिवसेना शिंदे-एनसीपी पवार को 230 सीटों का भारी बहुमत मिला। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण से देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय माना जा रहा था।
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र जारी
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र राज्य सरकार ने जारी किया है. इस निमंत्रण पत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लिखा हुआ है. शपथ ग्रहण कल यानी 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। इसमें मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम शपथ लेंगे। इनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे या नहीं लेंगे, यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि सूत्रों की मानें तो महायुति के 31 नेता मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। भाजपा के 19, एनसीपी के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं।
मंत्रिपद की लिस्ट में भाजपा के इन नेताओं का नाम
देवेंद्र फडणवीस
चन्द्रशेखर बावनकुले
चंद्रकांत पाटिल
पंकजा मुंडे
गिरीश महाजन
आशीष शेलार
रवीन्द्र चव्हाण
अतुल बचाओ
सुधीर मुनगंटीवार
नितेश राणे
गणेश नाइक
मंगल प्रभात लोढ़ा
राहुल नार्वेकर
अतुल भातखलकर
शिवेंद्रराज भोसले
गोपीचंद पडलकर
माधुरी मिसाल
राधाकृष्ण विखे पाटिल
जयकुमार रावल
शिवसेना के ये नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
एकनाथ शिंदे
दीपक केसरकर
उदय सामंथा
शम्भुराज देसाई
गुलाबराव पाटिल
एनसीपी के ये नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
अजित पवार
धनंजय मुंडे
छगन भुजबल
हसन मुश्रीफ
दिलीप वाल्से पाटिल
अदिति तटकरे
धर्मराव बाबा अत्राम