22.3 C
Bhopal

मप्र कांग्रेस के दिग्गजों की दिल्ली में बड़ी बैठक जल्द, खड़गे करेंगे अध्यक्षता, जीतू सौंपेंगे रिपोर्ट

प्रमुख खबरे

भोपाल। लोकसभा चुनाव के आए नजीतों के बाद से मप्र कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में अब मप्र कांग्रेस के नेताओं की एक बड़ी बैठक दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। दिल्ली में यह बड़ी बैठक 15 अगस्त से पहले होगी। बैठक में शामिल होने के लिए मप्र कांग्रेस के नेताओं को बुलावा आ गया है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में नेताओं से कामकाज का फीडबैक लिया जाएगा।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी के अलावा सभी महासचिव प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया है। सूत्रों की मानें तो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी , प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे। साथ ही आगामी तैयारियों को लेकर भी जानकारी मांगी जाएगी।

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद पहली बार महासचिव,प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई। बैठक के कारण उज्जैन में मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन टाला गया है। अब 13 अगस्त की जगह 14 अगस्त को मध्य प्रदेश कांग्रेस का उज्जैन में प्रदर्शन होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे