24 C
Bhopal

मदिरापान और मांसाहार के शौकीन यूपी के पुलिसकर्मी महाकुंभ में नहीं कर सकेंगे ड्यूटी, यूपी सरकार का बड़ा फैसला: सिर्फ इनकी ही होगी तैनाती

प्रमुख खबरे

लखनऊ । प्रयासगराज में अगले साल यानि 2025 में महाकुंभ का मेला लगेगा। जिसको को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अभी से अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद करने जुट गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की थी कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में मांस-मदिरा की बिक्री नहीं होगी। साथ ही योगी ने कहा, संतों की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा, सरकार उनकी हर आशा, अपेक्षा और जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेगी। इसके बाद यहां के पुलिस प्रशासन ने इससे जुड़ा एक और बड़ा फैसला ले लिया है। दअरसल शराब पीने वाले और मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से प्रदेश के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि मेले में ड्यूटी लगाते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि तैनात किये जाने वाले पुलिसकर्मी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ एवं व्यवहार कुशल हों। डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए। ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागराज का मूल निवासी है। साथ ही, वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ, चैतन्य और व्यवहार कुशल होना चाहिए।

एडीजी ने साथ ही कहा है कि, उनकी सत्यनिष्ठा, छवि, आम शोहरत और चाल-चलन अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की आयु सीमा को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्टूबर , दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी तैनाती के लिए नाम भेजने को कहा है।

15 पीपीएस अफसर किए संबद्ध
इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने महाकुंभ के लिए 15 पीपीएस अफसरों को एसपी कुंभमेला क्षेत्र के साथ संबद्ध किया है। जिसमें तीन एएसपी दिनेश कुमार द्विवेदी, विशाल यादव और दुर्गा प्रसाद तिवारी शामिल हैं। इसी तरह 12 डिप्टी एसपी भेजे गए हैं, जिनमें विनोद कुमार, प्रकाश राम आर्य, अभिषेक यादव, हर्ष कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह यादव, रंजीत यादव, रजनीश कुमार यादव, महिपाल सिंह, विनोद कुमार दुबे, विजय प्रताप यादव-2, पवन कुमार-2, विजय सिंह यादव शामिल हैं। इन सभी को आगामी 15 अक्तूबर तक प्रयागराज जाने का आदेश दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे