भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। शिवराज ने अपना इस्तीफा विधानसभा के पीएस अवधेश प्रताप सिंह को सौंपा है। इस दौरान वह भावुक भी नजर आए। गौरतलब है कि भाजपा ने शिवराज को लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से मैदान में उतारा था। उन्होंने 8,21,408 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लोकसभा की सदस्यता लेने से पहले सोमवार को चौहान ने मप्र की बुधनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
विधायकी से इस्तीफा देने के बाद शिवराज ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैं बुधनी से विधायक था और बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे रोम रोम में रमती है, मेरी हर सांस में बसती है। मैंने बुधनी से ही अपने सार्वजनिक जीवन का प्रारंभ किया था। बचपन से ही आंदोलन किए और फिर जनता का प्यार लगातार मिलता चला गया। इसी बुधनी विधानसभा क्षेत्र से मैं छह बार विधायक रहा, सांसद के चुनाव में भी छह बार इस जनता ने भारी बहुमत से मुझे जिताया।
मैंने तन-मन से की बुधनी की जनता की सेवा
विधानसभा का पिछला चुनाव मैंने रिकार्ड एक लाख पांच हजार वोटों से जीता था और अभी लोकसभा में इसी जनता ने मुझे एक लाख 46 हजार वोटों से जिताया। बुधनी की जनता की सेवा मैंने पूरे मन से की है, क्योंकि जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। जनता ने भी मुझे भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया। जनता के इस प्यार पर मेरा पूरा जीवन न्योछावर है। अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ मैं जनता की सेवा में लगा रहूंगा।
बुधनी सीट से शिवराज का उत्तराधिकारी कौन, चर्चा जोरों पर
गौरतलब है कि विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री चौहान संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली आए थे। उन्होंने यहीं त्यागपत्र दे दिया। इसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष को दे दी गई है। शिवराज के इस्तीफा देने के बाद बुधनी सीट पर उपचुनाव होना तय हो गया है। ऐसे में अब चर्चा है कि बुधनी सीट पर शिवराज का उत्तराधिकारी कौन होगा? शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय का नाम भी चर्चा है। शिवराज के दो बेटों में कार्तिकेय राजनीति में सक्रिय हैं। इसके अलावा विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम भी चर्चा है। भार्गव का टिकट काटकर ही शिवराज को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में भार्गव को भी बुधनी से विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है।