24 C
Bhopal

बांग्लादेश में हिंसा चरम पर: संसद में बोले विदेश मंत्री- पड़ोसी देश के हालात पर सरकार की नजर, हसीना के भारत आने पर कही यह बात

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। आरक्षण के विरोध में पड़ोसी देश बांग्लादेश भड़की हिंसा अब अपने चरम पर पहुंच गई है। खास बात यह है कि पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी हिंसा पर उतारू उपद्रवी शांत नहीं हो रहे हैं। हिंसा में अब करीब 500 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं शेख हसीना ने देश छोड़ने के बाद भारत में शरण ली है। वह गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस में ठहरी हुई हैं। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संसद में बांगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हुए के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में बयान दिया। संसद में दिए गए बयान में विदेश मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने को लेकर भी सरकार का रुख साफ किया।

एस जयशंकर ने कहा कि भारत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मामले में स्थिति पर नजर रख रहा है। अपने राजनयिक मिशनों के जरिए हम वहां के भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं। पड़ोसी देश में इस जटिल और अभी भी लगातार अस्थिर बने हुए हालात को देखते हुए सीमा सुरक्षा बलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों को लेकर जयशंकर ने कहा कि अनुमान है कि पड़ोसी देश में 19,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 9,000 छात्र हैं। हालांकि, ज्यादातर छात्र जुलाई के महीने में ही भारत लौट आए।

शेख हसीना के भारत आने पर क्या कहा?
वहीं शेख हसीना के भारत आने को लेकर विदेश मंत्री ने बताया कि पांच अगस्त को प्रदर्शनकारी कर्फ्यू के बावजूद ढाका में एकत्र हुए। हमारी समझ यह है कि सुरक्षा संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देने का फैसला किया। बहुत कम समय के नोटिस पर उन्होंने कुछ समय के लिए भारत आने की मंजूरी मांगी। विदेश मंत्री ने कहा कि हमें बांग्लादेश के अधिकारियों से उड़ान की मंजूरी के लिए अनुरोध मिला। इसके बाद हसीना वह कल शाम दिल्ली पहुंचीं।

भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में
जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने पांच अगस्त को राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने हालात को संभालने और अंतरिम सरकार के गठन की बात की। हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ में हैं। भारत अल्पसंख्यकों की स्थिति के संबंध में भी स्थिति की निगरानी कर रहा है।

भारत पर असर पर क्या बोले?
जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के दशकों से गहरे संबंध हैं। वहां के हालात से यहां भी चिंता उत्पन्न हुई है। वहां जून से हालात बिगड़ने शुरू हुए और यह सिलसिला अब तक जारी है। जो कुछ पड़ोसी देश में हुआ, उसका एक सूत्री एजेंडा यह था कि प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा दे दें।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे