नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं। उन्होंने फिलिस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया था। इस मामले में भाजपा द्वारा घेरे जाने के बाद अब प्रियंका ने बांग्लादेश वाला दांव चल दिया है। दरअसल वायनाड से नव निर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को संसद पहुंची तो वह बांग्लादेश लिखा हुआ बैग लेकर पहुंची। बैग में बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो लिखा था।
प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई अन्य विपक्षी सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू सहित दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। सभी सांसद संसद भवन के मकर द्वार पर एकत्रित ‘केंद्र सरकार जवाब दो’ और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए। बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंदुओं के खिलाफ धार्मिक हिंसा के मामले लगातार बढ़े हैं। ‘सेंटर फॉर डेमोक्रेसी, प्लुरलिज्म एंड ह्यूमन राइट्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 9 अगस्त के बीच ही बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लूटपाट की 190 घटनाएं सामने आ गई थीं।
कांग्रेस ने कल संसद में किया था प्रदर्शन
इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को भी इस विषय को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। प्रियंका गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी यह विषय उठाया था। वह सोमवार को फलस्तीनी लोगों के समर्थन में फलस्तीन लिखा हुआ हैंडबैग लेकर संसद पहुंची थीं। फलस्तीन वाले हैंडबैग पर सत्तापक्ष ने विरोध जताया। इस विरोध पर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं क्या पहनूंगी यह कौन तय करेगा? कौन तय करेगा? यह पैतृक समाज ही है जो यह तय करता है कि महिलाएं क्या पहनेंगी। हैंडबैग पकड़ कर उन्होंने आगे कहा, मैं कई बार बता चुकी हूं कि इस संबंध में मेरी क्या मान्याताएं हैं। अगर आप मेरा ट्विटर हैंडल देखेंगे तो वहां आपको मेरा बयान मिलेगा। सोमवार को प्रियंका गांधी जिस बैग के साथ संसद में पहुंची थीं, उसमें फलस्तीन लिखे होने के साथ एक तरबूज भी बना हुआ था। दरअसल, तरबूज के जरिए एकजुटता का प्रतीक बताया गया।
बीजेपी ने साधा निशाना
प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग पर भाजपा नेता और सांसद संबित पात्रा ने जोरदार हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है और चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है। हाल ही में नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराजेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें हालिया वायनाड की चुनावी जीत पर बधाई दी थी। जून में, प्रियंका गांधी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी और कि गाजा में इजरायल सरकार की कार्रवाई को नरसंहारकारी ” बताया था।
इस्राइल के खिलाफ प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी गाजा में इस्राइल की कार्रवाई के खिलाफ अपनी आवाज उठा रही हैं। इस साल जून के महीने में प्रियंका गांधी ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। कांग्रेस सांसद के बैग पर उनके समर्थकों ने खुशी जताई, जबकि भाजपा के सांसद इससे खुश नहीं थे। भाजपा राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, लोग खबरों के लिए यह सब करते हैं। जनता जब उन्हें नकार देती है, तब वे ऐसी हरकतें करते हैं। प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश मुद्दे पर कहा कि केंद्र को उचित कदम उठाना चाहिए।