24.1 C
Bhopal

पाक परस्त दहशतगर्दों का फन कुचलने सुरक्षाबलों ने कसी कमर: तीन आपरेशन में तीन आतंकियों को किया ढेर, कुपवाड़ा-राजौरी में कई को घेरा

प्रमुख खबरे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पाक परस्त दहशतगर्दों का फन कुचलने के लिए भारतीय सेना ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन अलग-अलग आॅपरेशन में तीन आतंकवादियों को ढेर किया है। सुरक्षाबलों ने माछिल में दो और तंगधार में एक आतंकी के मार गिराया है। कुपवाड़ा में अभी मुठभेड़ जारी है। वहीं, राजौरी में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में बुधवार देर रात शुरू हुई।

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात सुरक्षाबलों ने राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के इलाकों में एक तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान 57 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए माछिल सेक्टर में तीन से चार आतंकवादियों के एक समूह को देखा, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी. राजौरी जिले के लाठी गांव में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, राजौरी में 2 से 3 आतंकवादी छिपे हुए हैं, और सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया है। इलाके में सघन तलाशी अभियान चल रहा है।

जवानों ने ललकारा तो आतंकियों ने शुरू कर दी फायरिंग
उधर, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में बुधवार देर रात घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया। विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश के तहत सीमा पार से आतंकियों को धकेलने की कोशिश की गई थी। पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। ऐसा इनपुट था कि आतंकियों का ग्रुप एलओसी से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ कर सकता है। इस सूचना पर एलओसी पर सतर्क सेना के जवानों ने मोर्चा लगाया था। देर रात खुशहाल पोस्ट के पास संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद जवानों ने ललकारा तो दूसरी ओर से आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों की ओर से पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी गई है ताकि अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकी घुसपैठ करने में सफल न हो जाएं। फिलहाल आॅपरेशन जारी है, और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे