भोपाल। पहाड़ी राज्यों में हो बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में खूब दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी भोपाल और संस्कारधानी जबलपुर में जम्मू-कटरा और देहरादून से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। यहां का पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है। वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी का भी पारा तेजी से गिर रहा है। वहीं बीती रात बैतूल का पारा 11 डिग्री से नीचे यानि 10.7 डिग्री दर्ज किया है। यहां पर ठंड से मंगलवार की रात एक युवक की मौत भी हो गई है। सुबह उसकी बॉडी अकड़ी हुई मिली।
घटना मंगलवार की रात शापिंग कॉम्प्लेक्स की है। यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की तस्वीर कैद हुई है, सीसीटीवी फुटेज में वह ठिठुरत हुआ नजर आ रहा है। मृतक की पहचान चुन्नी ढाना निवासी बाबू धुर्वे छत्रपाल के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि वह हम्माली का काम करता था। साल 2017 में पत्नी की मौत बाद उसने मकान बेच दिया था। तब से वह गंज के शनि मंदिर और उसके आसपास ही रात गुजारता था। मृतक के परिजन नहीं होने के कारण समाजसेवी ने उसकी अंत्येष्टि की।
नवंबर के आखिरी दिनों में रहेगा ठंड का असर
मौसम वैज्ञानिक शिल्पा आप्टे ने बताया- नवंबर के आखिरी दिनों में भी ठंड का असर रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने से ग्वालियर-चंबल में बारिश होने की संभावना नहीं है। बता दें, नवंबर महीने में प्रदेश में बारिश का ट्रेंड भी रहा है।
इतना रहा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की रात में जम्मू-कश्मीर के जम्मू सिटी में 10.6 डिग्री, कटरा में 10.2 डिग्री, हिमाचल प्रदेश के शिमला में 7.4 डिग्री, चंबा में 6.9 डिग्री और उत्तराखंड के देहरादून में 10.2 डिग्री, मसूरी में 7.8 डिग्री तापमान रहा था। इस तरह भोपाल, जबलपुर शहर जम्मू, कटरा-देहरादून से ठंडे रहे। पचमढ़ी बाकी शहरों से भी सर्द दर्ज किया गया।