भोपाल। दिल्ली दौरे पर गए मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ से मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने मुलाकात की। राहुल नाथ से मिलने नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर गए। जहां दोनों दिग्गजों ने साथ बैठकर लंच किया और प्रदेश की राजनीति सिहत विभिन्न विषयों बातचीत की। बताया जाता है कि राहुल और कमलनाथ के बीच करीब 2 घंटे तक लंबी चर्चा हुई है। इसके बाद सियासी गलियारों में यह भी चर्चा तेज हो गई है कि नाथ को महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि आज ही दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है।
आज हुई मुलाकात के बाद यह माना जा रहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ प्रचार की कमान संभाल सकते हैं। यहां पर भी बता दें कि कमलनाथ की राहुल गांधी से 42 दिन में यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले 3 सितंबर को राहुल गांधी के निवास पर दिल्ली में कमलनाथ ने उनसे मुलाकात की थी। राहुल और नाथ के बीच हुई दो घंटे की लंबी मंत्रणा को मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को घोषणा के पहले उनकी रायशुमारी से जोड़कर देखा जा रहा है।
नाथ ने राहुल का जताया आभार
बता दें कि जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हुई है। पहले विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा टलते रही है। प्रदेश में विभिन्न गुटों में बंटे कांग्रेस नेताओं के समर्थकों को संतुष्ट करने के चक्कर में भी नामों की घोषणा में देरी होना भी एक कारण बताया जा रहा है। उनके मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। मुलाकात के लिए कमलनाथ ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है।