24.1 C
Bhopal

नहीं मान रहे दशहतगर्द: डोडा में फिर हुई मुठभेड़, फायरिंग में दो जवान घायल, दो दिन पहले यहीं पर देश के 5 लाल हुए थे शहीद

प्रमुख खबरे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पाक परस्त आतंकवादियों ने बीते कई दिनों से डेरा जमा रखा है। इनका सफाया करने के लिए सेना ने भी मोर्चा संभाल रखा है। इसी कड़ी में एक बार फिर दहशतगर्दों और जवानों के बीच कास्तीगढ़ इलाके में मुठभेड़ हुई है। गुरुवार तड़के हुई इस मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डोडा के सरकारी अस्पताल में उन्हें शुरूआती उपचार दिया गया और अब उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अस्पताल ले जाया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक घंटे से ज्यादा गोलीबारी हुई। सेना ने फायरिंग की तो आतंकी जंगल की ओर भागे, वहां सेना ने उन्हें घेर रखा है। करीब 4 घंटे तक सेना और आतंकियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हुई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब दो बजे शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा खोज दलों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि शुरूआती गोलीबारी के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में आॅपरेशन जारी है।

जिले में पिछले दो माह में हो चुकी हैं 5 आतंकी घटनाएं
सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में एक कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मियों की हत्या के बाद देसा और आसपास के वन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। डोडा जिला करीब 15 साल पहले सामूहिक रूप से विशेष समुदाय के लोगों को बंधक बनाकर कई नरसंहार और कान व नाक काटने जैसी नृशंस आतंकी वारदातों का गवाह रहा है। इस जिले में पिछले दो माह में पांच से अधिक आतंकी वारदातें हो चुकी हैं। संदिग्धों के देखे जाने की लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। दशकों पुराने आतंकवाद का सफाया करने के बाद 2005 से 2021 के बीच अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहे जम्मू क्षेत्र में पिछले एक महीने में आतंकी हमलों में तेजी देखी जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे