नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। आज 70 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। वोटिंग का क्रम शुरू होते से ही अलग-अलग पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत आम लोगों ने वोट डालना शुरू कर दिया था। वोटिंग शाम 6 बजे होगी। इस चुनाव में 1.56 करोड़ वोटर्स 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। यहां पर बता दें कि दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच है। हालांकि कांग्रेस भी इस खूब जोर लगा रही है। हालांकि दिल्ली की सत्ता में कौन पार्टी आसीन होगी यह 8 फरवरी को ही पता लग पाएगा।
मतदान की बात करें तो 11 बजे तक 19.95% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 24.87% मतदान नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुआ। यह भाजपा सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है। दिल्ली के पूर्व अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे। अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हीलचेयर पर मतदान कराने पहुंचे। इनके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एलजी वीके सक्सेना, विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने वोट डाला। उधर प्रियंका गांधी भी मां सोनिया, पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे के साथ वोटिंग करने आईं। राहुल गांधी वोटिंग शुरू होने के एक घंटे के भीतर मतदान कर दिया था।
प्रियंका और केजरीवाल ने की यह अपील
वोट डालने के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मेरी अपील है कि आप अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें। हमारे संविधान ने हमें सबसे महत्वपूर्ण अधिकार दिया है, इसलिए हमें इसका उपयोग करना चाहिए। मुझे पता है कि दिल्ली के लोग तंग आ चुके हैं। मैं जहां भी जाती हूं, लोग कहते हैं कि पानी, हवा और सड़कों की स्थिति बिल्कुल अच्छी नहीं है। कई मुद्दे हैं, अगर हम उन्हें हल करना चाहते हैं, तो बाहर आएं और अपना वोट डालें। वहीं वोट डालने के बाद, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और दिल्ली के विकास के लिए अपना वोट डालें। जो दिल्ली के लिए काम करेगा, उसे जनता का वोट मिलेगा।”
13,766 पोलिंग बूथ पर शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
13,766 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता पाने की कोशिश कर रही है तो बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है और जीत की पुर्जोर कोशिश में है। उधर कांग्रेस खोई जमीन पाने की कोशिश में है। पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है। आइये देखते हैं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए किन-किन दिग्गजों ने मतदान किया।
वोटिंग के दौरान आप के दो विधायकों पर एफआईआर
वोटिंग के दौरान आप के 2 विधायकों के खिलाफ एफआई दर्ज की गई है। आप विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ एक महिला ने संगम विहार थाने में फ्लाइंग किस देने का केस दर्ज कराया है। वहीं, ओखला विधानसभा से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। वोटिंग के बाद सीएम आतिशी ने कहा- दिल्ली का चुनाव धर्मयुद्ध है। नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस बार जनता प्रधानमंत्री मोदी के विजन को दिल्ली में लाने के लिए वोट कर रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा- लोग शीला दीक्षित के विकास के दिन याद कर रहे हैं।