भोपाल। जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मप्र कांग्रेस में बदलाव का दौर लगातार जारी है। पीसीसी चीफ ने कुछ समय पहले अपनी जंबो टीम की घोषणा की थी, हालांकि कांग्रेस प्रदेश के ऐलान के समय भारी बवाल हुआ था। अब जीतू पटवारी ने जिला से लेकर ब्लॉक स्तर पर बड़ा बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो जीतू ने जिला प्रभारियों से 25 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि शनिवार को जिला और सहप्रभारियों के साथ जीतू पटवारी ने पीसीसी में बड़ी बैठक की थी।
पीसीसी में आयोजित की गई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रभारियों से 25 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ में जिले और ब्लॉक अध्यक्षों के लिए नाम भी मांगे हैं। जानकारी से मुताबिक प्रभारियों और सह प्रभारियों ने जिलों का फीड बैंक रखा दिया। इसमें सामने आया कि निचले स्तर पर संगठन में बड़े बदलाव की जरूरत है। सुझाव दिया गया कि जिले से लेकर ब्लॉक तक नए चेहरों को कमान सौंपी जाए।
मोहल्ला और वार्ड कमेटियों का गठन करने के निर्देश
पीसीसी चीफ जीतू अपनी टीम में काम करने वाले कार्यकतार्ओं को प्रथमिकता दे रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी में भी इसका विशेष ख्याल रखा गया है। अब बैठक में जीतू पटवारी ने कहा कि जिन जिलों में संगठन निष्क्रिय हैं, वहां नए लोगों को मौका दिया जाएगा। ऐसे लोगों के नाम तय किए जाएं, जो सक्रिय हों और कार्यकतार्ओं को साथ लेकर चल सके। जो जिला और ब्लॉक अध्यक्ष सक्रियता से काम कर रहे हैं, उन्हें फिर से मौका दिया जाए। सभी के नामों की घोषणा दोबारा की जाएगी। उन्होंने मोहल्ला और वार्ड कमेटियों का गठन करने के निर्देश भी दिए हैं।