जबलपुर। कांग्रेस 27 जनवरी से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकालने जा रही है। कांग्रेस यात्रा का आगाज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली महू से करेगी। इस यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे पार्टी के तमाम दिग्गज शामिल होंगे। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का खुलासा करेगी।
महू में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। वह जिलों का दौरा कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं जहां एकजुट रहने की सलाह दे रहे हैं। वहीं उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित कर रहे हैं। इसी कड़ी बुधवार को जलपुर के दौरे पर पहुंचे हैं। उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कई नेता भी जबलपुर पहुंचे हैं।
कांग्रेस कार्यकतार्ओं के साथ होगी बैठक
बुधवार सुबह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, हेमंत कटारे और अरुण यादव फ्लाइट से डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद सभी नेता सर्किट हाउस क्रमांक 1 पहुंचे। सुबह 10:00 बजे से ये नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, जिसमें 27 जनवरी को राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ होने वाली “जय संविधान रैली” की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।