भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को बंगलुरू में कहा था कि कहा था कि ‘एनडीए सरकार गलती से बनी। मोदी जी के पास जनादेश नहीं है, यह अल्पमत की सरकार है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है। खड़गे के इस बयान पर केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करारा पलटवार किया है।
दूरसंचार विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार भोपाल दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खड़गे पर तंज कसते हुए मीडिया से कहा कि अगर कांग्रेस तीन चुनावों 2013, 2019 और 2024 चुनाव के दौरान की सीटें भी जोड़ लें तो बीजेपी की बराबरी नहीं कर पाएगी। सिंधिया ने कहा कि उनके (खड़गे) ऊपर भी समय-समय पर कुछ करने के लिए दबाव पड़ता है। इसी वजह से वे कह देते हैं।
विकसित भारत का संकल्प साकार करेंगे
वहीं सिंधिया ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प साकार करेंगे। हम यह संकल्प लेते हैं कि जो मध्य प्रदेश की जनता ने 29 सांसदों को आशीर्वाद दिया है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तन-मन के साथ एक-एक क्षण देश की सेवा में देंगे। विकसित भारत का संकल्प साकार करेंगे। दूरसंचार मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद सिंधिया ने कहा कि एक हफ्ते बाद वह विभाग की प्राथमिकताएं तय करेंगे। उन्होने कहा, समझकर, सोच-विचार कर मानचित्र निकालूंगा। मैं उन नेताओं में से नहीं हूं जो विभाग को समझे बगैर टिप्पणी दे देते हैं। सोच समझ कर, नीति बनाकर काम करता हूं।