16.2 C
Bhopal

कठुआ में रिटायर्ड DSP और 2 बच्चों समेत 6 की दर्दनाक मौत, शार्ट सर्किट की वजह से घर में लगी आग, दम घुटने से गई सभी की जान, चार मिले बेसुध

प्रमुख खबरे

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर एक रिटायर्ड डीएसपी के घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में रिटायर्ड डीएसपी और दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी की मौत दम घुटने से गई है। वहीं इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं, जो बेसुध हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हुआ है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शुरूआती जानकारी के अनुसार, कठुआ के शिवा नगर में सेवानिवृति डीएसपी अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81) के घर मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। रात करीब 12 बजे मकान के एक कमरे में लैंप में शॉर्ट सर्किट के जरिए आग लगी, जो तेजी से घर के दूसरे कमरों में भी फैल गई और दम घुटने से घर में सो रहे छह लोगों की मौत हो गई। घर में कुल 10 लोग थे। चार बेसुध बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा। जीएमसी कठुआ के प्रधानाचार्य सुरिंदर अत्री के अनुसार, मौत प्रथम दृष्टया दम घुटने की वजह से हुई है। अत्री ने बताया कि “सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के घर में आग लगी है। 10 लोगों में से छह की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दम घुटने और धुएं के कारण जिन 6 लोगों की मौत हुई उनकी पहचान कर ली गई है।

इनकी गई जान
गंगा भगत पुत्री भारत भूषण (17) निवासी शहीदी चौक कठुआ
दानिश भगत पुत्र भरत भूषण (15) निवासी शहीदी चौक कठुआ
अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81) निवासी वार्ड नंबर 16 शिव नगर कठुआ
बरखा रैना पुत्री अवतार कृष्ण (25) निवासी शिव नगर कठुआ
तकाश रैना पुत्र अवतार कृष्ण (03) निवासी शिव नगर कठुआ
अदविक रैना पुत्र संदीप कौल (04) निवासी जगती नगरोटा जम्मू

ये हुए घायल
स्वर्णा पत्नी अवतार कृष्ण (61) निवासी शिव नगर कठुआ
नीतू पत्नी भरत भूषण (40) निवासी शहीदी चौक कठुआ
अरुण कुमार पुत्र सैन चंद (15) निवासी बटोटे रामबन
केवल कृष्ण पुत्र मनसा राम (69) वर्ष निवासी शिव नगर कठुआ

आग बुझाने आए पड़ोसी भी घायल
सरकारी अस्पताल के प्रिंसिपल एसके अत्री ने कहा- यह बहुत ही दुखद घटना हुई है। डीएसपी सिंतबर, अक्टूबर के महीने में रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद वे कठुआ में रहने के लिए किराए के घर में रहने आए थे। रिटायर्ड ऊरढ के अलावा पत्नी, बेटी, बेटा और और बेटी का बेटा शामिल है। साथ में भाभी के दो बच्चों की भी मौत हो गई है। रिटायर्ड ऊरढ को बचाने आए एक पड़ोसी भी घायल हुआ है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे