24 C
Bhopal

ओडिशा की बहनों के खुशखबरी: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे सुभद्रा योजना, हर साल मिलेंगे 10 हजार

प्रमुख खबरे

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार को ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। खास बात यह है कि आज उनका 74वां जन्म दिन है। इस खास मौके पर पीएम मोदी आज ओडिशा और राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात देंगे। पीएम जहां कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं राज्य सरकार की सामाजिक कल्याण योजना (सुभद्रा योजना) की शुरूआत करेंगे। इस योजना के तहत राज्य सरकार महिला लाभार्थियों के खाते में साल में दो बार 5000-5000 रुपये डालेगी। यानी एक साल में 10,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के 12 जून के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद यह प्रधानमंत्री की राज्य की पहली यात्रा है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने उनके स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। ाुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनकी सुरक्षा में 500 अधिकारियों सहित 3,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने बताया कि जिन सड़कों से प्रधानमंत्री गुजरेंगे, उन सभी पर बैरिकेड लगाए गए हैं। कुल 11 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) , 22 अतिरिक्त डीसीपी, 66 एसीपी, 100 निरीक्षक और 300 अन्य अधिकारियों समेत सुरक्षा बलों की 81 प्लाटून (प्रत्येक में 30 कर्मी) और 500 होम गार्ड तैनात किए जाएंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 10.50 बजे बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यहां से वे गडकाना गांव जाएंगे। यहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। वे 26 लाख पीएम आवास घरों को लोगों को सौंपेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 12 बजे जनता मैदान पहुंचेंगे। यहां से वे सुभद्रा योजना की शुरूआत करेंगे। वह 2,871 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और 1,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की भी शुरूआत करेंगे। वे दोपहर करीब 1.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जानिए सुभद्रा योजना के बारे में
सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की योजना है जिसके तहत राज्य में 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस योजवा की शुरूआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर की जाने वाले हैं। खास बात ये है कि इस योजना का ओडिसा के इष्टदेव भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन देवी सुभद्रा के नाम पर रखा गया है।

दो किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी रकम
सुभद्रा योजना के तहत इस शुरूआत होने के बाद साल 2028-29 तक 5 सालों में राज्य की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पैसों का ट्रांसफर दो किस्तों में किया जाएगा। इसकी एक किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च पर पर महिला लाभार्थियों के अकाउंट में डाली जाएगी, जबकि एक किस्त रक्षा बंधन के मौके पर ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत ये रकम आधार से लिंक बैंक अकाउंट में जमा कराए जाएंगे और इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी जरूरी होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे