17.9 C
Bhopal

उपराष्ट्रपति ने की कृषि की तारीफ तो भड़के जीतू, एक्स पर लिखा- माफ करो महामहिम-महाराज! किसानों के लाडले नहीं हैं शिवराज

प्रमुख खबरे

भोपाल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल शुक्रवार को मप्र के पूर्व सीएम और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की थी। यही नहीं, उन्होंने शिवराज का नया नामकरण करते हुए किसानों का लाड़ला भाई कह दिया। धनखड़ द्वारा शिवराज की तारीफ किए जाने पर मप्र कांग्रेस भड़क गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने किसानों और खाद की समस्याओं को लेकर शिवराज को अपने निशाने पर ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शिवराज व्यंग भी कसा है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा- माफ करो महामहिम-महाराज! किसानों के लाडले नहीं हैं शिवराज! खाद की कमी. बीज का अभाव,फसल खरीदी में देरी, बिचौलियों का दखल, कृषि ऋण माफी में देरी, फसल बीमा की दिक्कते, उपज भंडारण में अव्यवस्था, बिजली-पानी से जुड़ी समस्या, प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप, कृषि नवाचारों में कमी की कहानी, एक नहीं, मप्र में ही ऐसी हजारों समस्याएं हैं, लगता है, किसान जब हक की हुंकार भरेंगे, शायद तभी झूठे नामकरण मिटेंगे।

यह बोले थे धनखड़
बता दें कि शिवराज की तारीफ करते हुए धनखड़ ने कहा कि जिस व्यक्ति की पहचान देश में ‘लाडली बहनों के भैया’ के रूप में थी, अब वो किसान का लाड़ला भाई बन गया है। इस बयान के दौरान उन्होंने शिवराज की ऊर्जा और उनके किसानों के प्रति किए गए कार्यों का उल्लेख किया और उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त किया कि वह किसानों के लिए और भी बेहतर काम करेंगे। धनखड़ की तारीख वाले वीडियों को केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि शिवराज सिंह चौहान अपने नाम के अनुरूप ऊजार्वान मंत्री हैं और किसानों के लिए उनका कार्य इस दिशा में सकारात्मक रूप से प्रभावित होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे