17.3 C
Bhopal

इजराली सेना ने हिजबुल्लाह की हालत कर दी पतली: मिसाइल-बम अटैक कर मचाई तबाही, अब 492 गंवा चुके हैं जान, इनमें 35 बच्चे भी

प्रमुख खबरे

बेरुत। करीब सालभर से युद्ध मैदान में डटा इजरायल अब फुल फ्लेज्ड वॉर के मूड में देखा जा रहा है। ऐसा देखने को भी मिल रहा है। इजराइली सेना लेबनान पर कहर बरपा रही है। रिपोर्ट की मानें तो इजराइली सेना द्वारा सोमवार को लेबनान में किए गए हवाई हमलों में जहां अब तक 492 नागरिकों की मौत हुई है। वहीं 1645 लोग घायल हुए हैं। यही नहीं, इजराइल ने फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ तेजी से हमले किए जाएंगे। ऐसे में लेबनानी नागरिकों को उन क्षेत्रों को खाली करने के लिए कहा है, जहां हिज्बुल्लाह के हथियार छिपाने की आशंका है। आईडीएफ का दावा है कि लेबनान के घरों में एक-एक हजार किलो के भारी रॉकेट रखे मिले हैं।

बता दें कि हफ्तेभर पहले लेबनान में पेजर-वॉकी-टॉकी ब्लास्ट से दहशत फैली और उसके तुरंत बाद इजरायल ने फाइटर जेट्स से लेबनान में मिसाइल-बम अटैक करके हिज्बुल्लाह की हालत पतली कर दी। अब फिर इजरायल ने लेबनान में बड़ा हमला बोला है। सोमवार को लेबनान में 2006 के बाद पहली बार संघर्ष का सबसे घातक दिन देखा गया। इजरायली हमलों में 492 लोग मारे गए। इनमें 35 बच्चे और 58 महिलाएं शामिल हैं। 1,645 लोग घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली हवाई हमले बिंट जेबिल, एतारौन, मजदल सेलेम, हुला, टूरा, कलैलेह, हारिस, नबी चित, तरैया, श्मेस्टार, हरबता, लिबबाया और सोहमोर सहित दर्जनों शहरों पर हमले हुए हैं। लेबनान में संयुक्त राष्ट्र समन्वयक ने कहा कि राजनयिक प्रयासों को सफल होने की गुंजाइश दी जानी चाहिए, क्योंकि दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र की स्थिरता खतरे में है।

लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि 2006 के इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद से यह सबसे घातक हमला है। इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ एयर स्ट्राइक से पहले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के निवासियों को घर खाली करने की चेतावनी दी थी। अलर्ट के बाद हजारों दक्षिणी लेबनानी से बेरूत की ओर भागते देखे गए. कई गांव-कस्बे खाली हो गए हैं. यहां 2006 के बाद सबसे बड़ा पलायन देखा गया. दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन से बाहर मुख्य राजमार्ग पर बेरूत की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों से जाम लग गया।

भड़की इस्राइली सेना ने पलटवार में हिजबुल्ला के टॉप कमांडर को किया ढेर
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि दक्षिणी क्षेत्रों में इस्राइली हमलों में तीन लोग मारे गए, जबकि हिजबुल्ला ने पुष्टि की कि उसके दो लड़ाके मारे गए। इस्राइली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला ने 20 सितंबर को उत्तरी इस्राइल पर एक बड़ा हमला किया। लेबनान से रात भर में 150 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे गए। इसके बाद भड़की इस्राइली सेना ने पलटवार में हिजबुल्ला के टॉप कमांडर इब्राहिम अकील को ढेर कर दिया। इब्राहिम अकील हिजबुल्ला में दूसरे नंबर पर है, जो सीधे चीफ हसन नसरल्लाह को रिपोर्ट करता है। गौरतलब है कि रविवार को हिजबुल्ला ने उत्तरी इस्राइल में 100 से अधिक रॉकेट दागे थे। रॉकेट इस्राइल के हाइफा शहर के पास गिरे थे। इस हमले में चार लोग घायल हो गए। वहीं रॉकेट हमले के बाद हिजबुल्ला के उपनेता नईम कासिम ने खुली लड़ाई का एलान किया था। जवाबी कार्रवाई में, इस्राइल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें एक एयरबेस और सैन्य उत्पादन सुविधाएं शामिल थीं।

इस्राइल की उत्तरी सीमा से घर छोड़कर जाने लगे लोग
इस्राइल ने हमास के साथ गाजा में युद्ध के बाद उत्तरी सीमा पर मोर्चा खोल दिया है। हिजबुल्ला के हमले के चलते उत्तरी इस्राइल के सीमावर्ती इलाकों से लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए थे। इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि उत्तरी सीमा के निवासियों की अपने घरों में सुरक्षित वापसी तक हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस्राइली जनता को संयम दिखाना होगा।

उन्होंने लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ सेना के हमलों के बारे में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आॅस्टिन से बात की थी। आॅस्टिन को हिजबुल्ला की धमकियों की जांच की। इस्राइली नागरिकों के खिलाफ हमले शुरू करने की हिजबुल्ला की क्षमता को कम करने के लिए हमलों जानकारी दी गई। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि उत्तरी सीमा पर सुरक्षा संतुलन में बदलाव किया जा रहा है। इस्राइल मुश्किल दिनों का सामना कर रहा है। उन्होंने इस्राइल की जनता से एकजुट रहने का आह्वान किया। तेल अवीव में सेना के मुख्यालय में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मैंने वादा किया था कि हम उत्तर में सुरक्षा संतुलन, शक्ति संतुलन बदल देंगे – ठीक यही हम कर रहे हैं।

हिजबुल्ला ने कहा- जारी रहेंगे हमले
अब तक की लड़ाई में लेबनान में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। इस्राइल ने जहां हिजबुल्ला को पीछे धकेलने का संकल्प लिया है। वहीं लेबनान सीमा पर हिजबुल्ला के लड़ाके लगातार हमले जारी रखे हैं। हिजबुल्ला ने कहा कि जब तक गाजा में युद्ध विराम नहीं हो जाता तब तक वह अपने हमले जारी रखेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे