भोपाल। मध्यप्रदेश में नशे और ड्रग्स को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस बीच नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह कहकर चौंका दिया कि इंदौर में प्रतापगढ़ से नशा आता है। मेरे पास इसकी पूरी जानकारी है। इस मामले में भोपाल पुलिस हस्तक्षेप करे। वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि चोर तो पकड़ में आ रहे हैं, लेकिन चोर की मां पकड़ में नहीं आ रही है। वियजवर्गीय ने यह बात मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कही। विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस सरकार पर फिर हमलवार हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और महाराष्ट्र प्रभारी कुणाल चौधरी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सरकार व पुलिस आपकी, फिर पकड़ने में समस्या क्या।
कुणाल चौधरी ने सोशल साइट पर लिखा- विजयवर्गीय ने कहा मेरे पास नशे के सौदागरों की डिटेल्स है, #प्रतापगढ़ से आता है नशा और कठोरतम कार्रवाई की जरूरत है जिसमें भोपाल पुलिस के हस्तक्षेप की जरूरत है यह बयान मंच से @CMMadhyaPradesh के सामने मंच से बोले कैलाश विजयवर्गीय। कितना शर्मनाक है कि समाज और परिवार नशे में बर्बाद हो रहे हैं और जनप्रतिनिधि जानते हुए भी भ्रष्टाचार में लिप्त राजनीति की रोटियां सेक रहे हैं। सीधा सवाल- क्या @DrMohanYadav51 , @DGP_MP और #भोपालपुलिस अपने मंत्रीजी से नशे के सौदागरों के पते लेकर कठोर कार्यवाही करेंगे? सरकार आपकी, पुलिस आपकी। फिर पकड़ने में समस्या क्या है? समस्या- चोर भी आपका।
यह बोले थे विजयवर्गीय
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को इंदौर में एक साथ 4 फ्लाय ओवर का उद्घाटन किया था। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा था कि शहर में नशे की समस्या है। हमें पुलिस की कार्रवाई से संतोष है, लेकिन संतुष्टि नहीं है। चोर पकड़ में आ रहे हैं, लेकिन चोर की मां पकड़ में नहीं आ रही है। इंदौर में प्रतापगढ़ से नशा आता है। मुझे तो नशे के सौदागरों के नाम भी मालूम है। हमें इंदौर में नशे को जड़ से खत्म करना है। इंदौर अहिल्या माता की नगरी है। यहां संस्कार है, संस्कृति है। महिलाएं रात को निडर होकर निकलती हैं, लेकिन कई बार नशा करने वाले शहर को बदनाम करते हैं।