16.2 C
Bhopal

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने धमकी, 10 महीने में ऐसा पांचवी बार, लिखा- हम लड़ रहे दुनिया के ताकतवर देशों से, तुम भी रखना अपनी तैयारी

प्रमुख खबरे


इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी के अधिकृत ईमेल पर धमकी भरा ईमेल आया है। मामला शुक्रवार सुबह का है, लेकिन एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने की वजह से प्रबंधन ने खबर को सार्वजनिक नहीं किया था। एयरपोर्ट प्रबंधन की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि धमकी मिलने के पंद्रह घंटे तक जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। बता दें कि इससे पहले जून में भी कई बार इंदौर एयरपोर्ट को बम से उठाने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले एयपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी इससे पहले 18 और 20 जून को भी मिली थी।

शुक्रवार को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की आॅफिशियल आईडी पर आए ई-मेल में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी को आए ई मेल में धमकी देने वाले ने लिखा कि याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से लड़ रहे है। तुम भी अपनी तैयारी रखना। मेल के जय महाकाल और जय आदिशक्ति लिखा है। इसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने तत्काल एरोड्रम थाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। एरोड्रम पुलिस ने देर शाम मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर सुरक्षा और अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है। वहीं धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी ने जांच और सख्त कर दी। उड़ानों के जाने से पहले अतिरिक्त जांच की जा रही है। लावारिसों वस्तुओं को न छूने और उनकी जानकारी देने के लिए यात्रियों को कहा गया है। हालांकि ई-मेल भेजने वाले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

इंदौर एयरपोर्ट को 10 महीने में पांचवी बार मिली धमकी
इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीने में पांचवी बार धमकी मिली है। इस बार यह धमकी एयरपोर्ट सिक्योरिटी कमांडेंट के आॅफिशल मेल पर मिली है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सीवी सिंह ने अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मेल के आखिरी में जय महाकाल और जय आदि शक्ति भी लिखा हुआ है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह 10.59 बजे एन आई एल विषय नाम से जनरल शिवा मेल आईडी से आया था। जिसमें बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। मामले में एरोड्रम पुलिस ने बीएनएस की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज किया है।

10 महीने में कब-कब मिली धमकी
18 जून को धमकी मिली
20 जून को धमकी मिली
18 मई को धमकी मिली
29 अप्रैल को धमकी मिली
4 सितंबर को धमकी मिली

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे